अस्पताल में अमिताभ बच्चन की ये फोटो देखकर मायूस हुए फैंस, कहा- गेट वेल सून

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत बीते कुछ समय से खराब चल रही है. ऐसे में अब बिग बी ने भी ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसे देखकर उनके फैंस काफी चिंतित हो उठे हैं. फोटो में वो अस्पताल के बेड पर लेते हुए नजर आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Twitter)

Amitabh Bachchan Health Update: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपनी सेहत को लेकर परेशान हैं. बीते कुछ समय से उन्हें स्वास्थ समबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण डॉक्टरों ने पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है. लेकिन बिग बी (Big B) हैं कि अपने काम को पूरा करने में डटे हुए रहते हैं. ऐसे में सेहत में कमजोरी महसूस करने के बाद अब बिग बी को घर पर आराम करना पड़ रहा है. उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसे देखकर उनके फैंस चिंतित हो उठे हैं. इस फोटो में वो अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. ये भी पढ़ें: खराब तबीयत से जूझ रहे अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान-गौरी खान के साथ शेयर की फोटो, कही ये बात

अमिताभ बच्चन ने अपनी इस फोटो को फैंस के ये साथ शेयर करते हुए कहा, "फूल, सॉक्स और प्रीमियर लीग...दिनभर की कोशिश इसी में बीती है."

फोटो में बिग बी अस्पताल बेड पर लेटे हुए फुटबॉल प्रीमियर लीग (Football Premiere League) देखते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी इस स्थिति को देखकर उनके फैंस दुखी हैं और उन्हें आराम करने की गुजारिश कर रहे हैं. लोगों ने ट्विटर पर उन्हें मैसेज भेजकर उनके अच्छे सेहत की कामना की.

पढ़ें लोगों के ये ट्वीट्स-

ये भी पढ़ें: महानायक अमिताभ बच्चन अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, पिछले 4 दिनों से थे भर्ती. आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले लीवर संबंधित समस्या के चलते बिग बी को नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया था जिसके बाद डॉक्टरों ने उनके सख्त आराम की सलाह देते हुए डिस्चार्ज कर दिया था.

Share Now

\