खुलासा: KBC के एक एपिसोड का इतना करोड़ चार्ज करते हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन इस शो से जितना कमाते हैं उतना एक आम आदमी को कमाने में शायद चार जन्म लग जाए
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) देश के सबसे पसंदीदा और हिट रियलिटी टीवी शोज में से एक है. कहते हैं कि साल 2000 के करीब जब बिग बी का करियर बुरे दौर से गुजर रहा था तब इस शो ने उन्हें एक बार फिर उठाया और बेशुमार सफलता पहुंचाई. दर्शकों को ये शो बेहद पसंद आया और यही वजह है कि आज इतने साल से ये शो फैंस के बीच लोकप्रिय है और लोग इसे बड़े खुशी से देखते हैं.
पर क्या आपने कभी सोचा है कि अमिताभ बच्चन इस शो के प्रति एपिसोड के लिए इसके प्रोड्यूसर्स से कितना रुपया चार्ज करते हैं? मीडिया में आई खबर के अनुसार, पिछले साल बिग बी इस शो के पर एपिसोड का 2.5 करोड़ (Crores) चार्ज करते थे. इसके बाद अब मिड-डे में छपी रिपोर्ट में बताया गया कि शो के लिए बिग बी इस साल सोनी टीवी से 3 करोड़ प्रति एपिसोड फीस ले रहे हैं.
है ना हैरान करने वाली खबर? शो के हर एपिसोड में दर्शकों को लखपति और करोड़पति बनाने वाले अमिताभ बच्चन खुद इससे भारी भरकम कमाई कर रहे हैं.
खास बात ये है कि इस शो पर बिग बी की होस्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं और इसलिए इसके टीआरपी में भी अच्छी उछाल देखने को मिलती है.
बताया जा रहा है कि इस शो के लास्ट सीजन में बिग बी और सोनी टीवी के बीच 200 करोड़ की डील हुई थी.