अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, नव्या नवेली नंदा ने हरिद्वार में विसर्जित की ऋतू नंदा की अस्थियां, देखें Photos
ऋतू नंदा की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित किया गया. इस दौरान कपूर और बच्चन परिवार के सदस्य मौजूद थे. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा ने हरिद्वार में पूजा किया जिसके बाद अस्थियां विसर्जित की गई.
Ritu Nanda Funeral: ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की बहन और अमिताभ बच्चन की समधन ऋतू नंदा का 14 जनवरी को निधन हो गया. इस खबर से पूरे बच्चन और कपूर खानदान में शोक की लहर थी. इस दुखद खबर के मिलते ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन समेत अन्य फैमिली मेंबर्स दिल्ली रवाना हुए थे जहां ऋतू नंदा का अंतिम संस्कार किया गया. अब मीडिया में आई लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, ऋतू नंदा की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित किया गया. इस दौरान कपूर और बच्चन परिवार के सदस्य मौजूद थे.
सोशल मीडिया और वायरल हो रही लेटेस्ट फोटोज में देखा गया कि अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) और अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) ने हरिद्वार में पूजा किया जिसके बाद अस्थियां विसर्जित की गई.
ये भी पढ़ें: ऋषि कपूर की बहन ऋतू नंदा का निधन, बच्चन और कपूर खानदान में शोक की लहर
हरिद्वार (Haridwar) में घाट के किनारे ये सभी सफेद कपड़ों में नजर आए. बताया जा रहा है कि कैंसर की बीमारी के चलते ऋतू नंदा का 71 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने इंडस्ट्रियलिस्ट राजन नंदा (Rajan Nanda) से शादी की थी.
ऋतू नंदा के निधन के बाद लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने भी दुख प्रकट करते हुए ट्विटर पर लिखा, "राज कपूर की की बेटी ऋतू नंदा के स्वर्गवास के बारे में खबर से बेहद दुखी हूं. ईश्वर उसकी आत्मा को शांति दे. मेरी संवेदनाएं कपूर परिवार, नंदा परिवार और बच्चन परीवार के साथ हैं."