आज सुबह जब यह खबर सामने आई कि 'संस्कारी बाबू' आलोक नाथ पर टीवी शो 'तारा' की प्रोड्यूसर और लेखिका ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, तब सब हैरान रह गए थे. लेखिका ने बताया था कि आलोकनाथ ने उनके और शो की लीड एक्ट्रेस के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया था. एक फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने इस बात का खुलासा किया. अब आलोकनाथ ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उनका बयान भी कुछ हैरान करने वाला है. आलोकनाथ ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि, "कुछ तो लोग कहेंगे. ना तो मैं इससे इनकार कर रहा हूं और ना ही मैं इसे स्वीकार करूंगा. रेप हुआ होगा, लेकिन किसी और ने किया होगा. मैं इस बारे में ज़्यादा बात नहीं करना चाहता क्योंकि अगर यह मामला बाहर आ गया तो काफी खींचा जाएगा."
आलोक नाथ ने यह भी कहा कि, "हमें महिला का स्टैंड ही सुनना होगा क्योंकि उन्हें कमजोर माना जाता है. लोग मेरी छवि को बिगाड़ने के लिए कुछ भी कहेंगे. खैर छवि छोड़ो..जो भी बोला गया है...वो सब गलत है."
बता दें कि सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) की तरफ से आलोक नाथ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
Cine and TV Artists Association (CINTAA) to issue a notice to actor Alok Nath seeking his stand on sexual harassment allegations made against him by a show writer. pic.twitter.com/E4Mvuoqb48
— ANI (@ANI) October 9, 2018
अभिनेता सुशांत सिंह ने लेखिका से माफ़ी मांगते हुए उन्हें शिकायत दर्ज करने को कहा है. साथ ही उन्होंने उन्हें सपोर्ट करने का वादा भी किया है.