प्रो कबड्डी लीग 2019 में अक्षय कुमार होंगे गेस्ट कमेंटेटर, 27 जुलाई को मुंबई में इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत

प्रो कबड्डी लीग 2019 में इस बार अक्षय कुमार गेस्ट कमेंटेटर के रूप में नजर आएंगे. जानकारी के अनुसार, अक्षय ने इसके लिए प्रोमो वीडियो भी शूट कर लिया है. इन दिनों वो परिवार के साथ छुट्टियां मनाने लंदन गए हुए हैं. मुंबई में 27 जुलाई को दो मैच खेले जाएंगे. इनमें यू मुंबा-पुणेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर और बंगाल वारियर के बीच मैच होंगे

अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) प्रो कबड्डी लीग 2019 (Pro Kabaddi League 2019) में गेस्ट कमेंटेटर के रूप में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि 27 जुलाई को मुंबई में होने वाले मैच के दौरान अक्षय अपने मजेदार अंदाज में कमेंटरी करते हुए नजर आएंगे. प्रो कब्बडी लीड का पहला मैच हैदराबाद (Hyderabad) में खेला जाएगा. परिवार के साथ वेकेशन के लिए लंदन रवाना होने से पहले अक्षय ने इस लीग के लिए प्रोमो वीडियो भी शूट कर लिया है.

मिड-डे द्वारा शेयर की गई जानकारी में बताया गया कि अक्षय ने मुंबई के महबूब स्टूडियो (Mehboob Studio) में इस लीग के लिए अपना प्रोमो वीडियो शूट किया. 27 जुलाई, जिस दिन अक्षय मैच के लिए अपनी कमेंटरी करेंगे, उस दिन दो मैच खेले जाएंगे.

प्रो-कबड्डी टाइम टेबल (Photo Credits: Pro Kabaddi Official Website)

ये मैच यू मुंबा- पुनेरी पलटन (U Mumba- Puneri Paltan) और जयपुर पिंक पैंथर्स-बंगाल वॉरियर्स (Pink Panthers- Bengal Warriors) के बीच खेले जाएंगे. अक्षय इन दिनों अपने कई सारे प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त हैं. वो अपनी आनेवाली फिल्म 'गुड न्यूज', 'सूर्यवंशी', 'हाउसफुल 4', 'लक्ष्मी बम' और 'मिशन मंगल' पर वो काम कर रहे हैं. ऐसे में वो इससे समय निकालकर प्रो कब्बडी लीड पर भी नजर आएंगे.

ये पहली बार नहीं है जब अक्षय कमेंटरी करते हुए नजर आएंगे. इससे पहले 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के दौरान भी वो यहां कमेंटरी गए थे.

Share Now

\