बड़े परदे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के रोल में नजर आएंगे अभिनेता अक्षय कुमार? नीरज पांडे कर रहे हैं तैयारी

अक्षय कुमार पीएम मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं. ऐसे में अब अक्षय और डायरेक्टर नीरज पांडेय मिलकर पीएम के करीबी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारअजित डोभाल पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहें हैं.

अक्षय कुमार (Image Credit: PTI)

पीएम मोदी (PM Modi) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) अजित डोभाल (Ajit Doval) भी खबरों में काफी बने रहते हैं. कहा जाता है कि मोदी सरकार के फैसलों में अजित डोभाल की भूमिका अहम होती हैं. ऐसे में खबर है कि पीएम मोदी के अच्छे दोस्त और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अब अजित डोभाल का किरदार बड़े परदे पर निभाते दिखाई दे सकते हैं. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक अक्षय कुमार और डायरेक्टर नीरज पांडेय (Neeraj Pandey) की जोड़ी बेबी, स्पेशल 26, रुस्तम जैसी फिल्मों के बाद अब PM मोदी के 'राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार' अजित डोभाल पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा और रिसर्च जारी है.

वैसे नीरज पांडेय फिलहाल अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ फिल्म चाणक्य की शूटिंग कर रहे हैं. तो वहीं अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म मिशन मंगल के प्रमोशन में बिजी है. ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके साथ ही अक्षय की आने वाली हाउसफुल 4, गुड न्यूज, लक्ष्मी बॉम्ब और सूर्यवंशी जैसी फिल्में है. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद अक्षय कुमार को किया गया ट्रोल, यूजर्स बोलें- एक और स्क्रिप्ट मिल गई

ऐसे में माना जा रहा है कि अक्षय और नीरज अपने जरूरी प्रोजेक्ट पूरे करने के बाद ही इस फिल्म की तैयारी में जुटेंगे और जाकर इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे.

Share Now

\