अक्षय कुमार का खुलासा- 'भारत के वीर' एप की हुई बड़ी जीत, सभी शहीदों को मिले हैं 15 लाख रूपए

इतना ही नहीं अक्षय ने ये भी कहा कि वो अपनी फिल्म 'केसरी' के माध्यम से शहीदों को तहे दिल से श्रद्धांजलि देना चाहते हैं

अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही दर्शकों के सामने अपनी फिल्म 'केसरी' (Kesari) लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय सन 1897 की सरागढ़ (Battle of Saragarh) की उस लड़ाई को पेश करेंगे जहां 21 सिख सैनिकों ने अपनी बहादुरी से 10,000 अफगानी सैनिकों से लड़ते हुए अपनी जीत हासिल की थी. इस फिल्म को लेकर अक्षय ने आज मुंबई में मीडिया से बातचीत की. इसी दौरान अक्षय ने बताया कि वो इस फिल्म के माध्यम से इस देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं.

अक्षय ने मीडिया से कहा, "इस फिल्म में एक गाना है जो शहीदों को नमन करता है. उस गाने के हमने भारत के वीर (Bharat Ke Veer) बलिदानियों को समर्पित किया है. वो गाना अभी रिलीज नहीं है. लेकिन मुझे वो सॉन्ग बहुत पसंद है. हमारी फिल्म 'केसरी' (Kesari) सैनिकों पर ही आधारित है. हमारी ये फिल्म भी 'भारत के वीर' और हमारे देश को डेडिकेट की गई है. उन लोगों के लिए जिन्होंने अपने प्राणों को आहुति दे दी ताकि हम अपनी जिंदगी जी सकें. ये फिल्म उसपर आधारित है क्योंकि इन 21 सैनकों ने भी अपनी जान दे दी थी ताकि हम और भारत देश सुरक्षित रह सके. तो ये फिल्म भारत के वीर को समर्पित है."

अपने 'भारत के वीर' इनिशिएटिव को लेकर बात करते हुए अक्षय ने कहा, "इस एप पर डोनेट किए गए पैसे सरकार के पास न जाकर सीधे शहीद के परिवारवालों तक पहुंचते हैं. आपका पैसा सीधे शहीदों के पास जाता है. मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि पिछले दो सालों में अब तक 'भारत के वीर'के जरिए हर शहीद को 15-15 लाख रूपए मिल चुके हैं. हमने तकरीबन 500-600 शहीदों के घर पैसे पहुंचा दिया है. इसलिए सभी नागरिकों का धन्यवाद जिन्होंने इसके लिए अपना योगदान दिया."

बात करें फिल्म फिल्म 'केसरी' की तो इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले किया जा रहा है. ये फिल्म 21 मार्च, 2019 को रिलीज हो रही है.

Share Now

\