अक्षय कुमार ने बेटी नितारा के साथ बूढ़े कपल की झोपड़ी में खाया खाना, फोटो शेयर करके कह दी बड़ी बात
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी नितारा और एक बूढ़े कपल के साथ अपनी फोटो शेयर की है. फोटो को शेयर करके अक्षय ने बताया कि सुबह जब वो मोर्निंग वॉक पर बेटी नितारा के साथ निकले थे तब वो पानी पीने एक वृद्ध कपल की झोपड़ी में पहुंची. इस दौरान उस कपल ने उन्हें गुड़ रोटी खिलाकर विदा किया जिससे वो बेहद खुश हो गए.
बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने आज सोशल मीडिया पर बेटी नितारा (Nitara) के साथ अपनी एक फोटो शेयर करके ऐसा किस्सा सुनाया जो इंटरनेट पर लोगों को इम्प्रेस कर रहा है. अक्षय ने बताया कि आज सुबह वो मोर्निंग वॉक करने अपनी बेटी नितारा के साथ निकले थे. इस दौरान एक वृद्ध कपल के घर के बाहर वो पानी पीने पहुंचे. उस गरीब कपल ने उन्हें अपनी झोपड़ी से विदा करने से पहले उन्हें गुड़ रोटी खिलाई जिसे खाकर अक्षय बेहद खुश हो गए. उस कपल की सेवा से खुश होकर अक्षय ने सोशल मीडिया पर उस कपल और बेटी नितारा के साथ अपनी फोटो भी शेयर की. ये भी पढ़ें: छठ से पहले अक्षय कुमार ने बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद, डोनेट कर दी इतनी बड़ी रकम
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आज सुबह की मोर्निंग वॉक के दौरान मेरी छोटी को जिंदगी का एक सबक सीखने मिला. हम इस वृद्ध कपल के घर पानी पीने पहुंचे और उन्होंने हमारे के लिए स्वादिष्ट गुड़ रोटी बनाई. सच में, विनम्र होने में कोई बुराई नहीं और यही सब कुछ है!"
फोटो में अक्षय और नितारा उस वृद्ध कपल के साथ पोज करते हुए नजर आए. अक्षय कुमार की इस इंस्टा पोस्ट को 10 लाख से भी लाइक्स मिले हैं और लोग इसपर कमेंट करके उस कपल की तारीफ भी कर रहे हैं.
बात करें फिल्मों की तो अक्षय हाल ही में 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) में नजर आए थे. अब उनकी फिल्म 'गुड न्यूज' (Good News) इस 27, दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में वो करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगे.