Akash Ambani-Shloka Mehta Wedding: अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और आलिया भट्ट समेत शादी में पहुंचे ये सितारे, देखें ग्रैंड वेडिंग की लेटेस्ट फोटोज
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी आज मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया गया है
मुंबई: आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) की वेडिंग सेरेमनी आज बांद्रा (Bandra) के जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) में आयोजित की गई है. शादी के लिए अंबानी परिवार (Ambani family) भी वेन्यू पर पहुंच चूका है और सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें भी आना शुरू हो गई हैं. आज अंबानी परिवार ने एक साथ मिलकर यहां मीडिया के लिए पोज किया जिसके बाद शादी के कार्यक्रम एक लिए ये सभी वेन्यू की तरफ रवाना हुए.
यहां मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), नीता अंबानी (Nita Ambani) आकाश अंबानी (Akash Ambani), श्लोका मेहता (Shloka Mehta), ईशा अंबानी समेत पूरा अंबानी परिवार ट्रेडिशनल अवतार में सजा-धजा नजर आया.
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
आपको बता दें कि जैसे ही अंबानी परिवार एंटीलिया हाउस (Antilia House) से शादी के लिए रवाना हुआ उनके साथ काफी सुरक्षा बंदोबस्त भी देखा गया.
इसी के साथ बॉलीवुड के सितारों का भी यहां आना शुरू हो गया है. अब तक जैकी श्रॉफ, आमिर खान उनकी पत्नी किरण राव, म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी, शेखर रवजियानी, और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा नजर आए.
सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में देखा जा सकत है कि वेडिंग लोकेशन को बड़ी ही खूबसूरती से फूल और लाइट्स से सजाया गया है.
आकाश और श्लोका की प्री-वेडिंग फंक्शन्स का भरपूर आनंद लेने के बाद अब अंबानी परिवार के लिए शादी की वो घड़ी भी आ गई जब ये दोनों एक दूसरे के साथ, सात फेरे लेंगे.