दीपिका पादुकोण के JNU विवाद पर आया अजय देवगन का रिएक्शन, कह दी ये बड़ी बात

दीपिका पादुकोण जेएनयू में हुई हिंसा के बाद वहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करने पहुंची थी. इसे लेकर काफी बवाल मचा और दीपिका की फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार भी किया गया. अब अजय देवगन ने दीपिका के इस विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है.

दीपिका पादुकोण और अजय देवगन (Photo Credits: Instagram)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने कुछ ही दिनों पहले जेएनयू यूनिवर्सिटी (JNU University) जाकर वहां हुई हिंसा का विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन करते हुए उनके विरोध में शामिल हुईं थी. इस बात को लेकर देशभर में काफी बवाल मचा और लोग दो हिस्सों में बंट गए. इनमें एक हिस्सा ऐसा था जिसने दीपिका के इस बोल्ड स्टेप के लिए उनका समर्थन किया तो वहीं दूसरे ने उनका जमकर विरोध किया.

बात इतनी गरमा गई कि सोशल मीडिया पर दीपिका की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) का बहिष्कार करने की बातें भी शुरू हो गई. इस मामले को लेकर अब तानाजी एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी प्रतिक्रया दी है. अजय जोकि इन दिनों फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के प्रचार में काफी व्यस्त थे, उन्होंने मीडिया से बातचीत की. ये भी पढ़ें: Box Office Collection Day 3: ‘छपाक’ से तीन गुना ज्यादा कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर विजयी साबित हुई तानाजी

इसी दौरान उनसे दीपिका के इस विवाद को लेकर भी सवाल किया गया. इसपर उन्होंने कहा, "अब कौन क्या करता है और क्सिअक समर्थन और विरोध करता है ये उसका पर्सनल डिसिशन है. दीपिका अगर जेएनयू (JNU) गईं तो ये भी उनका निजी फैसला ही है. इस बारे में मेरा कुछ भी कहना सही नहीं होगा."

आगे बात करते हुए अजय ने कहा, "मेरा मानना है कि एक दूसरे का विरोध करने की आवशयकता ही नहीं है. किसी भी समस्या का समाधान बात आपसी बातचीत से पाया जा सकता है. ऐसे में जो भीइशू है उसपर खुलकर विचार और बातचीत करना जरूरी है."

Share Now

\