Sonam Kapoor Pregnancy Photo: मां बनने वाली हैं सोनम कपूर, 4 महीने से हैं प्रेगनेंट, इस अंदाज में शेयर की Good News

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने सोमवार को बताया कि वह मां बनने वाली हैं. सोनम ने पति आनंद के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह सोफे पर लेटी नजर आ रही हैं. सोनम ने फोटोज में आनंद की गोद में सिर रखा हुआ है.

Sonam Kapoor Pregnancy Photo: मां बनने वाली हैं सोनम कपूर, 4 महीने से हैं प्रेगनेंट, इस अंदाज में शेयर की Good News
सोनम कपूर

मुम्बई 21 मार्च: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor) ने सोमवार को बताया कि वह मां बनने वाली हैं. सोनम ने कारोबारी आनंद आहूजा (Anand Ahuja) से शादी की है. ‘‘नीरजा’’, ‘‘रांझना’’ और ‘‘दिल्ली 6’’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से चर्चा में आयीं सोनम (36) ने इंस्टाग्राम पर अपने पति आनंद के साथ कई तस्वीरें (Sonam Kapoor Pregnancy Photo) साझा कीं. सोनम के पोस्ट पर फैंस कमेंट करके ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. शादी के करीब 4 साल बाद सोनम प्रेग्नेंट हुईं हैं. Sooryavanshi एक्ट्रेस Niharica Raizada ने शर्ट की बटन खोलकर दिखाया बोल्ड अवतार, देखें Hot Photos

समझा जाता है कि सोनम इस साल के आखिर में बच्चे को जन्म देंगी. सोनम ने लिखा, ‘‘चार हाथ, तुम्हारे पालन-पोषण के लिए हम यथासंभव बेहतर प्रयास कर सकते हैं. दो दिल, जो हर कदम पर तुम्हारे साथ मिलकर धड़केंगे. कौन तुम्हें प्यार एवं सहयोग करेगा. हम तुम्हारा स्वागत करने के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकते.’’ सोनम और आनंद ने 2018 में शादी की थी. वह 2019 में आखिरी बार हास्य फिल्म ‘‘द जोया फैक्टर’’ में नजर आयी थीं. अब वह अपनी अगली फिल्म ‘‘ब्लाइंड’’ में नजर आयेंगी.

सोनम कपूर ने पति आनंद के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह सोफे पर लेटी नजर आ रही हैं. सोनम ने फोटोज में आनंद की गोद में सिर रखा हुआ है. फोटोज में सोनम का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. फोटोज में उन्होंने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

गुजरात हाई कोर्ट ने बच्ची के माता-पिता की 'स्पष्ट सहमति' के बाद नाबालिग रेप पीड़िता के 33-सप्ताह के गर्भ को समाप्त करने का दिया निर्देश

Delhi: महिला ने ससुराल वालों के सामने गर्भवती होने का किया ड्रामा, सच्चाई छिपाने के लिए सफदरजंग अस्पताल से नवजात का किया अपहरण

Arbaaz Khan and Sshura Khan Spark Pregnancy Rumours: अरबाज़ खान दूसरी बार बनने वाले हैं पिता? शूरा खान के क्लिनिक विज़िट से उठीं प्रेग्नेंसी की अफवाहें (Watch Video)

Bhojpuri Song 'Babu Ke Babu': भोजपुरी गाना 'बाबू के बाबू' में खुशखबरी से शुरू होती है प्रेम कहानी, खेसारी लाल यादव और निशा पांडे की जोड़ी ने बिखेरा जादू (Watch Video)

\