अभिनेत्री का शॉकिंग खुलासा, कहा- जब मैं 17 साल की थी तब आदित्य पंचोली ने ड्रग्स देकर किया था रेप 
आदित्य पंचोली (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) की मुसीबतें अब बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं. आदित्य के खिलाफ एक लीडिंग अभिनेत्री ने बलात्कार (rape) और यौन उत्पीड़न (sexual harassment) का मामला दर्ज कराते हुए पुलिस के सामने कई शॉकिंग खुलासे किए हैं. हाल ही में खबर आई कि आदित्य के खिलाफ अभिनेत्री ने रेप की शिकायत दर्ज कराई है. अब मीडिया ने अभिनेत्री द्वारा पुलिस को दिए गए उनके बयान की कॉपी को पढ़ा जिसके बाद सभी का पैरों तले जमीन खिकसक गई.

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री ने बताया कि जब वो 17 साल की थी और फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में काम पाने की कोशिश कर रही थी तब आदित्य ने उनका बलात्कार किया था. इतना ही नहीं, आदित्य ने उन्हें समय-समय पर धमकी देते हुए उन्हें उनका मुंह बंद रखने को भी कहा था. एक्ट्रेस ने बताया कि साल 2004-06 के दौरान वो एक वरिष्ट आईपीएस अफसर (IPS officer) से भी मिली थी और उन्हें सारा मामला बताया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

अभिनेत्री ने 26 जून को पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया था जिसके बाद 27 जून को आदित्य के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराया गया. अभिनेत्री ने 2004 से अपनी उस घटना को याद करते हुए बताया जब वो नाबालिग थी और फिल्म इंडस्ट्री में काम ढूंढने आईं थी. वर्सोवा पुलिस (Versova police) को दिए अपने ढाई पन्नों के स्टेटमेंट में उन्होंने कहा, "2004 में मैं किसी दिन एक बड़ी एक्ट्रेस बनने के सपने के साथ मुंबई (Mumbai) आई थी. उस वर्ष मेरी मुलाकात आदित्य पंचोली से हुई, जो उस समय 38 साल के थे. मैं हॉस्टल में लड़कियों के अपने ग्रुप के साथ रहती थी. आदित्य तब शादीशुदा थे और उन्हें दो बच्चे थे. उनकी बेटी मेरी ही उम्र की थी."

कार में किया बलात्कार

अभिनेत्री ने अपने बयान में कहा, "2004 में मैं उनके साथ एक पार्टी में गई थी. ड्रिंक करने के कुछ समय बाद मुझे चक्कर आने लगा. मुझे शक हुआ कि पंचोली ने मेरी ड्रिंक में कुछ मिलाया हुआ. पार्टी खत्म होने के बाद पंचोली ने कहा वो मुझे घर छोड़ देंगे. तो मैं उनके साथ उनकी रेंज रोवर कार में गई. उन्होंने यारी रोड (Yari Road) के आधे रास्ते में गाड़ी रोकी और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे. उन्होंने मेरी तस्वीरें भी ली जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं था. जब हम अगली बार मिले तो उन्होंने मुझसे कहा कि अब हम एक पति-पत्नी की तरह रिलेशनशिप में हैं. मैंने उनसे कहा कि वो मेरे पिता की उम्र के हैं और मुझे अपने उम्र के व्यक्ति से शादी करनी है. लेकिन फिर उन्होंने मुझे मेरी वो फोटोज दिखाई जो उन्होंने कार में ली थी और मुझे ब्लैकमेल (blackmail) करने लगे. उन्हें धमकी दी कि वो ये फोटोज दूसरों को दिखा देंगे. तब मैं छोटी थी और मुंबई में मेरा कोई नहीं था. इस बात का ही उन्होंने फायदा उठाया."

पुलिस को दी गई थी पूरी जानकारी 

अभिनेत्री ने ये भी बताया कि इस मामले में उन्होंने एक वरिष्ट पुलिस अफसर को जानकारी दी थी और प्रताड़ना की बात कही थी. एक्ट्रेस ने कहा, "साल 2004 से लेकर 2006 तक पंचोली ने मुझे अलग-अलग लोकेशन पर रखा और मेरी फोटोज दिखाकर मुझे ब्लैकमेल किया. उन्होंने मेरे ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलकर मेरे साथ कई बार जबरदस्ती की. एक बार मैं उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने निकली तो उन्होंने मेरी रिक्शा रोककर मुझे पीटा. मुझे एक राह चलते व्यक्ति ने बचाया जिसने आदित्य को मुझे पीटते हुए देखा था. मैंने बिपिन बिहारी (Bipin Bihari) नाम के एक वरिष्ट पुलिस अफसर को इस बारे में बताया था. "

आगे अपने बयान में अभिनेत्री ने कहा, "2004-05 के बीच मैं अपनी आंटी के साथ पल्लवी अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई. लेकिन आदित्य वहां भी अपने दोस्तों के साथ आते थे और मुझे प्रताड़ित करते थे. वो एमएमडीए (MMDA) और एक्सटेसी (ecstasy) ड्रग्स देकर मुझे बेहोश करते थे और मेरी फोटोज खींचते थे. इसके बाद मैंनेवर्सोवा में एक फ्लैट लेकर अकेला रहना शुरू कर दिया लेकिन पंचोली वहां भी पहुंच गए. उन्होंने मेरे घर की डुप्लीकेट चाभी बनवाकर जबरन वहां घुस आए और शराब के नशे में वहां तोड़फोड़ करने लगे. बाद में वो मुझे घर में लॉक करके चले गए."

अभिनेत्री ने ये भी बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी आदित्य की पत्नी जरीना वहाब (Zareena Wahab) को थी लेकिन वो चुप थी. उनका कहना था कि आदित्य घर पर न रहे तो वहां शांति होती है. इसलिए वो जो कर रहे हैं उससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि आदित्य से तंग आकर उन्होंने 2008 में बांद्रा में दूसरा मकान लेकर रहना शुरू कर दिया था वहां वो अपनी बहन के साथ रह रही थी. वो जब शूटिंग पर थी तब आदित्य ने उनके घर में घुसकर उनकी बहन को भी पीटा. उनका कहना था कि उन्होंने मुझपर 1 करोड़ रूपए खर्च किए हैं जो उन्हें वापस चाहिए. आदित्य से छुटकारा पाने के लिए अभिनेत्री ने उन्हें 50 लाख रूपए भी दिए. आदित्य फिर भी नहीं माने और उनकी फोटोज को उन्होंने उनके भाई और बहन के को भेज दिया और फिर धमकाने लगे कि वो उसे उनके दोस्तों के साथ भी शेयर कर देंगे.

अब इस केस में पुलिस एक बार फिर जांच में जुट गई है और मामले की शुरुआत से तहकीकात (investigation) की जा रही है.