जायरा वसीम के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने पर भड़की रवीना टंडन, कहा – ऐसी सोच वाले शांति से निकल जाए

जायरा वसीम ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. जायरा ने जो बातें कहकर फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ा वो रवीना को जरा भी रास नहीं आया. ऐसे में रवीना ने सोशल मीडिया पर जायरा की जमकर क्लास लगाई. रवीना ने साफ किया कि ऐसी सोच को वो अपने पास ही रखे और फिल्म इंडस्ट्री से शांति के साथ चले जाए

जायरा वसीम के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने पर भड़की रवीना टंडन, कहा – ऐसी सोच वाले शांति से निकल जाए
रवीना टंडन और जायरा वसीम (Image Credit: Instagram)

फिल्म दंगल (Dangal)और सीक्रेट सुपरस्टार (Secret Superstar)जैसी फिल्में दे चुकी जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने कल जैसे ही फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) छोड़ने का ऐलान किया हर कोई हैरान रह गया. जायरा जैसे टैलेंट का इस तरह अलविदा कहना लोगों को बातें करने पर मजबूर कर रहा है. ऐसे में अब एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने भी सोशल मीडिया (Social Media) पर अपना पक्ष रखा है. जायरा वसीम ने जिस अंदाज में फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ा वो रवीना को जरा भी रास नहीं आया. ऐसे में रवीना ने सोशल मीडिया पर जायरा की जमकर क्लास लगाई.

रवीना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ‘कोई फर्क नहीं पड़ता जब 2 फिल्में कर नाम बनाने वाली फिल्म इंडस्ट्री के लिए अकृतज्ञ रहे. इन लोगों से बस यही उम्मीद करें कि ये यहां से शांति के साथ निकल जाए. अपनी पिछड़ी सोच को अपने पास रखे. यह भी पढ़े: 'दंगल' गर्ल जायरा वसीम लेंगी बॉलीवुड से संन्यास, कहा- मैं ईमान से भटक गई थी 

इसके साथ रवीना ने यूजर को जवाब देते लिखा कि मैं अपनी इंडस्ट्री से प्यार करती हूं और उसके साथ खड़ी रहूंगी. जो सभी को मौका देती हैं. इस इंडस्ट्री में हर कोई कंधे से कंधा मिलाकर चलता है इस बात से फर्क नहीं पड़ता की आप किस जाति, धर्म और जगह से हैं.

आपको बता दे कि कल जायरा वसीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐलान किया था की वो फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ रही हैं. जायरा ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में आने के बाद वो अपने ईमान से भटक गईं थी और खुदको झूठा एहसास करा रहीं थी कि वो सही हैं. लेकिन वो ज्यादा देर तक अपनी असलियत से भाग नहीं पाई और अब वो धर्म (religion) के रास्ते पर लौट रही हैं.

जायरा ने कहा कि धर्म के मार्ग और उन्हें आत्मिक शांति मिलती है और वो इसी पर चलना चाहती हैं. इसी के साथ उन्होंने पवित्र ग्रंथ कुरआन (Quran) में बताई गईं बातों के कुछ अंश को शेयर करके कहा कि वो अब इन्हीं सीख का पालन करते हुए अपनी जिंदगी बिताना चाहती हैं.


संबंधित खबरें

Pahalgam Terror Attack: ‘भारत कायरों को मुंहतोड़ जवाब देगा’ पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा विवेक रंजन-सिद्धार्थ समेत अन्य सेलेब्स का गुस्सा

'Andaz Apna Apna' Re-Release: सलमान खान और आमिर खान की क्लासिक कॉमेडी 'अंदाज़ अपना अपना' 25 अप्रैल को फिर से सिनेमाघरों में, भाईजान ने किया फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज (Watch Video)

Manoj Kumar Funeral: मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे फिल्मी सितारे, रवीना टंडन भी आईं नजर (View Pics)

बेटी राशा संग द्वारका पहुंचीं रवीना टंडन, नागेश्वर महादेव-रुक्मिणी देवी के किए दर्शन

\