बॉलीवुड एक्ट्रेस पल्लवी जोशी के संग क्रेडिट कार्ड फ्रॉड का मामला आया सामने, 12 हजार रुपए की लगी चपत
पल्लवी जोशी (Photo Credits: Wikimedia Commons)

बॉलीवुड और टीवी एक्टर पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) के साथ क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की धोखाधड़ी (Fraud) का मामला सामने आया है. खबर के मुताबिक पल्लवी जोशी के क्रेडिट कार्ड से 12 हजार रुपए फ्रॉड हुए हैं. ये ट्रांजेक्शन यूरोप (Europe) में हुआ है. जिसके बाद पल्लवी ने शनिवार को मुंबई वर्सोवा पुलिस स्टेशन (Versova police station) में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक 5 जुलाई को अचानक पल्लवी के अकाउंट से 12 हजार रुपए कट गए. जिसके बाद पल्लवी ने अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवा दिया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पल्लवी जोशी ने पोर्टल से बात करते हुए बताया कि ‘मुझे एक के बाद एक 5 मैसेज आए. मेरे कार्ड से सभी अमाउंट यूरो में कटे थे. जिसके बाद मैंने तुरंत कार्ड को ब्लॉक करा दिया.’ प्राथमिक जांच में पता चला है कि फ्रॉड करने वाले ने उनके कार्ड की डिटेल को यूरोप में टैक्सी के किराए देने के दौरान यूज किया है.

फिलहाल पुलिस ने पल्लवी की शिकायत को लेते हुए अनजान शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वैसे कुछ दिन पहले मशहूर एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) के बेटे कुणाल गोस्वामी (Kunal Goswami) के संग भी ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) का मामला सामने आया है. एक्टर और प्रोडूसर कुणाल गोस्वामी के कार्ड से दो बार फ्रॉड ट्रांजेक्शन (Fraud Transaction) हुए जिसमें उनके 9000 हजार रुपए की चपत लग गई है.