'56 नहीं 6 इंच का सीना है' कहकर इस एक्टर ने उड़ाया पीएम मोदी का मजाक, इस बात पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए इस एक्टर ने ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) का आयोजन किया. ये कार्यक्रम बीजेपी दिल्ली (BJP Delhi) के मुख्यालय में रखा गया था. इस कॉन्फ्रेंस को लेकर पत्रकार काफी नाराज थे क्योंकि पीएम मोदी ने यहां पत्रकारों से बातचीत नहीं की बल्कि अमित शाह ने यहां मीडिया के सवालों का जवाब दिया. पीएम मोदी की चुप्पी के चलते यहां मौजूद पत्रकार भी हताश थे.
सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर जहां कई लोगों ने पीएम मोदी का घेराव किया वहीं एक्टर कमाल रशीद खान (Kamaal R Khan) ने भी इस मौके पर पीएम को ट्विटर पर ट्रोल कर दिया. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा, "पीएम मोदी जी ने मीडिया के सवाल भी नहीं लिए और ये इस बात का सबूत है कि वो भारत के इतिहास के सबसे कायर प्रधानमंत्री हैं. उनका सीना 56 इंच का नहीं बल्कि 6 इंच का है."
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी मीडिया वार्ताहार में पत्रकारों के सवालों का जवाब न देने को लेकर उनका मजाक उड़ाया. राहुल ने ट्वीट करके लिखा, "बधाई मोदीजी. शानदार संवाददाता सम्मेलन! अगली बार (बीजेपी अध्यक्ष अमित) शाह आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने की अनुमति दे सकते हैं. बहुत बढ़िया!"
बता दें कि पत्रकार सम्मलेन के शुरू होने से ठीक पहले पीएम मोदी ने मीडिया के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया था. इस दौरान अमित शाह ने पार्टी और अपने काम को लेकर मीडिया से बात की.