Video: क्या आमिर खान के कारण फ्लॉप हुई 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'? एक्टर ने दिया चोंका देने वाला बयान

करीब 300 करोड़ से भी ज्यादा के बजट में बनी 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' अब तक 200 करोड़ भी नहीं कमा पाई है

आमिर खान (Photo Credits : Instagram)

आमिर खान (Amitabh Bachchan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मेगा प्रोजेक्ट 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' (Thugs of Hindostan) बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी. तकरीबन 300 करोड़ से भी ज्यादा के बजट में बनाई गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई. ऐसे में इस फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. इसी के साथ इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स और एक्स्हिबिटर्स भी इस फिल्म के चलते हुए घाटे से परेशान हैं. इस फिल्म को समीक्षकों से भी एवरेज रिस्पोंस मिला. अब आमिर और अमिताभ की इस फिल्म को लेकर चल रही नकारात्मकता के बीच खुद आमिर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

सोमवार को मुंबई में एक इवेंट में पहुंचे आमिर खान ने मीडिया से अपनी इस फिल्म को लेकर बातचीत की. आमिर ने बिना किसी भी प्रकार की झिजक के कहा, "मैं जानता हूं 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' दर्शकों को पसंद नहीं आई है. मुझे लगता है कि हम कहीं न कहीं गलत हो गए हैं. इसलिए इस फिल्म को हुए नुक्सान और इसके फ्लॉप होने की पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं. हमने पूरी कोशिश की लेकिन मुझे लगता है कि ये काम नहीं आया. कुछ लोग हैं जिनको ये फिल्म पसंद आई है और उनका हम शुक्रियादा करना चाहेंगे लेकिन वो लोग बहुत कम हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों को ये फिल्म पसंद नहीं आई है और इसके लिए हम माफी चाहेंगे. यकीनन हम कहीं न कहीं गलत हो गए. मैं इसलिए अपने फैंस से माफी मांगना चाहूंगा क्योंकि इस बार मैं उन्हें उस लेवल तक एंटरटेन नहीं कर पाया."

आमिर ने मीडिया के सभी सवालों के जवाब देते हुए प्रेस कांफ्रेंस में ये बयान दिया. आपको बता दें कि इस फिल्म में आमिर और अमिताभ के साथ फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ ने भी काम किया है. इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है और इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य ने किया है.

Share Now

\