लोकसभा चुनाव के बाद होगी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा

साल 2019 के आम चुनाव (General Elections 2019) बाद 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुस्कारों के विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2019 (Photo Credits: Instagram)

साल 2019 के आम चुनाव (General Elections 2019) बाद 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुस्कारों (National Film Awards) के विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रचार शाखा, पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की वेबसाइट पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है.

हर साल अप्रैल के महीने में विजेताओं के नामों की घोषणा की जाती है, लेकिन इस बार 17वें लोकसभा चुनाव और चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के कारण इसे इस बार थोड़ा आगे सरकार दिया गया है.

बयान में कहा गया है, "चूंकि आचार संहिता लागू है, इसलिए यह तय किया गया है कि पुरस्कारों की घोषणा चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद की जाए."

सात चरणों का लोकसभा चुनाव महीने के प्रारंभ में शुरू हुआ है और यह 19 मई तक चलेगा. परिणामों की घोषणा 23 मई को होगी.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन नई दिल्ली में हर साल तीन मई को होता है, जिसमें फिल्मी दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान करने वालों को सम्मानित किया जाता है. इस साल इसे कब आयोजित किया जाएगा, इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है.

Share Now

\