खुलासा: साउथ इंडियन एक्ट्रेस के घर पर मिली 3 नाबालिग लड़कियां, ऐसे हुआ भंडाफोड़
जब पुलिस उस अभिनेत्री के घर पर पहुंची तो इ नाबालिग लड़कियों को वहां देखकर हैरान रह गई
तेलुगू-तमिल अभिनेत्री भानुप्रिया (Bhanupriya) के चेन्नई (Chennai) स्थित घर पर तीन नाबालिग लडकियां पाई गईं. चाइल्ड लाइन अधिकारीयों को एक लड़की की मां ने समालकोट,आंध्र प्रदेश (Samalkot, Andhra Pradesh) में शिकायत करते हुए बताया था कि टी. नगर स्थित भानुप्रिया के घर पर उनकी बेटी को बंदी बनाकर रखा गया है. महिला ने शिकायत की कि उनकी बेटी वहां नौकरानी के तौर पर काम करने गईं थी लेकिन उसे वहां पगार नहीं दी जा रही है और ना ही मां से मिलने दिया जा रहा है.
इसके बाद चाइल्ड लाइन के अधिकारी अभिनेत्री के घर जांच के लिए पहुंचे. इस मामले को लेकर चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट अछुत्य राव ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स को एक पत्र लिखा जिसके बाद वहां से रेड करने के आदेश दिए गए. राव ने चाइल्ड लेबर एक्ट के तहत अभिनेत्री की गिरफ्तारी की मांग भी की है.
राव ने बताया कि उन्हें मिली शिकायत के बाद कार्रवाई करना जरूरी थी क्योंकि उन्हें संदेश है कि ये मानव तस्करी का मामला भी हो सकता. दूसरी तरह घर पर पाई गई लड़कियों ने यौन उत्पीड़न की बात भी कही है.
राव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मां और उस अभिनेत्री, इन दिनों ने ही चाइल्ड राइट्स एक्ट कजा उल्लंघन किया है. लेकिन अगर इसी तरह चेन्नई से आंध्र प्रदेश तक और भी लड़कियों को लाया गया है तो ये मानव तस्करी का मामला हो सकता है.
एक तरफ पुलिस का कहना है कि जिस लड़की की मां ने शिकायत की है उस लड़की की उम्र 15 साल से ज्यादा नहीं वहीँ भानुप्रिया का कहना है कि लड़की के परिवार वालों ने कहा था कि उनकी बेटी 18 साल की है. साथ ही, भानुप्रिया ने किसी भी तरह के प्रताड़ना की बात को गलत बताया है.
अभिनेत्री ने लड़की और परिवारवालों पर आरोप लगाया कि उस लड़की ने उनके घर से गहने और गैजेट्स चुराए और उसे उनकी मां को दे दिया. भानुप्रिया ने लड़की की मां के खिलाफ पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. उन्हें कहा कि जब लड़की की मां से चोरी किए गए सामान वापस लाने को कहा गया तो उन्हें केवल उनका आई पेड, कैमरा और घड़ी लौटाई.
लड़की की मां ने आरोप लगाया कि भानुप्रिया उनकी बेटी को डोमेस्टिक हेल्प के काम से चेन्नई ले गईं और 10,000 प्रति माह देने का वादा किया. लेकिन पिछले 18 महीनों से उनकी बेटी को न तो पैसे दिए गए और ना ही उनसे मिलने दिया गया. उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले मेरी बेटी ने किसी के फोन से कॉल करके बताया कि उनके साथ यौन उत्पीड़न किया जा रहा है. तब 18 जनवरी को उनसे मिलने मैं चेन्नई गई लेकिन मुझे इजाजत नहीं दी गई. इस केस में भानुप्रिया के भाई के खिलाफ भी मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.
52 वर्षीय भानुप्रिया तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं.