Godavari Biorefineries, Marico, SBI, CONCOR, Voltas, HUDCO, Maruti Suzuki, Cipla समेत इन शेयर प्राइस पर आज रहेगा निवेशकों का फोकस, देखें लिस्ट
Share Prices in Focus Today : निवेशकों को आज 30 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार के इन शेयरों से अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है.
Stocks to Watch Today, October 30 : घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी ने आज (30 अक्टूबर) कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की. भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी तेजी देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 364 अंक और चढ़ गया. निफ्टी भी कारोबार के अंत में हरे निशान पर बंद हुआ. इस बीच आज बुधवार 30 अक्टूबर को निवेशकों को गोदावरी बायोरिफाइनरीज (Godavari Biorefineries Share Price) और मैरिको (Marico Share Price) समेत कुछ अन्य शेयरों से मुनाफा कमाने की उम्मीद है. आज निवेशकों का फोकस इन शेयर प्राइस (Stocks in News) पर रहने की उम्मीद है. जिमसें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Share Price), सिप्ला (Cipla Share Price), मैरिको (Marico Share Price), वोल्टास (Voltas Share Price), जीएसके फार्मा (GSK Pharma Share Price), एसबीआई बैंक (SBI Bank Share Price), कॉनकॉर (CONCOR Share Price), मारुति (Maruti Share Price), लिंक (Linc Share Price), एल एंड टी (L&T Share Price), एनटीपीसी (NTPC Share Price), टाटा पावर (Tata Power Share Price), हुडको (HUDCO Share Price), टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma Share Price), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Share Price), अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share Price) और केनरा बैंक (Canara Bank Share Price) शामिल हैं.
29 अक्टूबर को कैसा रहा घरेलू बाजार का हाल?
बीएसई सेंसेक्स 363.99 अंक (0.45%) की बढ़त के साथ 80,369.03 अंक पर बंद हुआ. वहीँ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 127.70 अंक (0.52%) की बढ़त के साथ 24,466.85 अंक पर बंद हुआ था. इस तेजी की मुख्य वजह घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली बताई जा रही है. वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बैंक शेयरों की मांग अधिक रही. सेंसेक्स के तीस शेयरों में से SBI 5% उछला. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहीं.
इसके उलट, नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं. बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 602.75 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 158.35 अंक के लाभ में रहा था.
यह भी पढ़ें-Diwali Muhurat Trading 2024: 1 नवंबर को शाम 6 बजे है मुहूर्त ट्रेडिंग, जानें इसका महत्व और इतिहास
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.