SBI, Zomato, L&T, HUL, Coal India, IndiGo, Vedanta, HDFC Life समेत इन शेयर प्राइस पर आज रहेगा निवेशकों का फोकस, देखें लिस्ट
Share Prices in Focus Today : निवेशकों को आज 26 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार के इन शेयरों से अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है.
Stocks to Watch Today, November 26 : भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी तेजी देखी गई. अच्छे वैश्विक संकेतों के चलते चौतरफा खरीदारी देखने को मिली. लगभग सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. हालांकि आज मंगलवार 26 नवंबर को घरेलू बाजार के लाल निशान पर खुलने की संभावना है. दरअसल ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट आई है और गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) से भी भारतीय शेयर बाजार के आज कमजोर खुलने के संकेत मिल रहे है. आज सुबह गिफ्ट निफ्टी 56 अंकों की गिरावट के साथ 24,300 के नीचे ट्रेड कर रहा था. इस बीच आज 26 नवंबर को निवेशकों को घरेलू शेयर बाजार में अडानी समूह (Adani Group stocks Share Price) के साथ ही एलएंडटी समेत कुछ अन्य शेयरों से मुनाफा कमाने की उम्मीद है. आज निवेशकों का फोकस इन शेयर प्राइस (Stocks in News) पर रहने की उम्मीद है. जिमसें अडानी ग्रुप (Adani Group Share Price), एसबीआई (SBI Share Price), विप्रो (Wipro Share Price), ज़ोमैटो (Zomato Share Price), एलएंडटी (L&T Share Price) एचयूएल (HUL Share Price), कोल इंडिया (Coal India Share Price), इंडिगो (IndiGo Share Price), जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners Share Price), भेल (BHEL Share Price), वेदांता (Vedanta Share Price), पावरग्रिड (PowerGrid Share Price) और एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life Share Price) शामिल हैं.
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में लगातार दो कारोबारी सत्रों से तेजी देखी जा रही है. इस दौरान सेंसेक्स करीब 3,000 अंक चढ़ा है. सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 992 अंक (1.25%) की तेजी के साथ 80,109 और निफ्टी 314 अंक (1.32%) की बढ़त के साथ 24,221 पर था। वहीँ, निफ्टी बैंक 1,072 अंक (2.10%) उछलकर 52,207 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, एसबीआई, अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, रिलायंस, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस, एचयूएल, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स थे. जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और मारुति सुजुकी टॉप लूजर्स थे.
यह भी पढ़े-बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने की 9335 करोड़ की कमाई, Patanjali Foods Share पर दिखा असर
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.