Stocks to Watch Today, December 30 : भारतीय शेयर बाजार आज सोमवार 30 दिसंबर को कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर कर सकता है. गिफ्ट निफ्टी से संकेत मिल रहा कि भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 में आज ऊंची शुरुआत देखने को मिल सकती है. पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को घरेलू बेंचमार्क सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 226.59 अंक (0.29%) की बढ़त के साथ 78,699.07 पर बंद हुआ और निफ्टी 63.20 अंक (0.27%) की बढ़त के साथ 23,813.40 पर बंद हुआ. इस बीच आज 30 दिसंबर को निवेशकों को घरेलू शेयर बाजार से टाटा मोटर्स (Tata Motors Share Price) समेत अन्य शेयरों से मुनाफा कमाने की उम्मीद है. आज निवेशकों का फोकस इन शेयर प्राइस (Stocks in News) पर रहने की उम्मीद है. जिमसें हीरो मोटोकॉर्प (NSE: HEROMOTOCO), ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Share Price), स्टार सीमेंट (NSE: STARCEMENT), जेएसडब्ल्यू एनर्जी (NSE: JSWENERGY), रिलायंस पावर (NSE: RPOWER), एयरपेस (Aerpace Share Price), सेनोरेस फार्मा (Senores Pharma Share Price), अडानी ग्रीन एनर्जी (NSE: ADANIGREEN), टाटा मोटर्स (NSE: TATAMOTORS), अडानी एंटरप्राइजेज (NSE: ADANIENT), रिलायंस इंडस्ट्रीज (NSE: RELIANCE), जूडिस वेलनेस (Zydus Wellness Share Price), अल्ट्राटेक सीमेंट (NSE: ULTRACEMCO) और वोडाफोन आइडिया (NSE: IDEA) शामिल हैं.
27 दिसंबर को कैसा रहा घरेलू बाजार का हाल?
भारतीय शेयर बाजार के लिए इस साल का आखिरी हफ्ता काफी अहम होने वाला है. नए वर्ष 2025 के पहले हफ्ते में पीएमआई, ऑटो बिक्री एवं बैंक लोन ग्रोथ और वैश्विक आर्थिक आंकड़े बाजार की चाल निर्धारित करेंगे.
बीता हफ्ता शेयर बाजार के लिए मुनाफे वाला रहा. बाजार के मुख्य सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए. इस दौरान सेंसेक्स 657 अंक (0.84%) की तेजी के साथ 78,699 और निफ्टी 225 अंक (0.96%) बढ़कर 23,813 पर बंद हुआ.
पिछले हफ्ते फर्मा और हेल्थकेयर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे. मुख्य सूचकांकों में बढ़त की वजह बैंकिंग शेयरों में तेजी का होना था. सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स थे. वहीं, एसबीआई, टाटा स्टील, जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, एलएंडटी, टाइटन, टीसीएस और पावर ग्रिड टॉप लूजर्स थे.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 26 दिसंबर को 2,376.67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 3,336.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
यह भी पढ़े-DAM Capital के शेयर 39% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों ने कमाया इतना मुनाफा!
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.