TVS ने लॉन्च की 95 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज वाली शानदार बाइक, कीमत इतनी कम की चौक जाएंगे आप
भारतीय दिग्गज मोटर बाइक कंपनी टीवीएस ने त्योहारों के सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है.
भारतीय दिग्गज मोटर बाइक कंपनी टीवीएस ने त्योहारों के सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. 'टीवीएस स्पोर्ट्स स्पेशल एडिशन' की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 40,088 रुपये रखी गई है. टीवीएस ने इस नई बाइक में लंबी सीट और वाइडर पिलन हैंडल समेत कई नए आकर्षक फीचर्स भी जोड़े हैं. टीवीएस के इस स्पोर्ट स्पेशल एडिशन में नए डेकल्स, स्टाइलिश साइड व्यू मिरर और थ्रीडी लोगो देकर इसके लुक को भी अपग्रेड किया गया है. सबसे खासबात यह है कि यह पहली 100 सीसी बाइक है, जिसमें सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम (एसबीटी) दिया गया है. एसबीटी सेफ्टी फीचर टीवीएस कंपनी का कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम है.
टीवीएस स्पोर्ट स्पेशल एडिशन में स्टैंडर्ड टीवीएस स्पोर्ट वाला इंजन है. इसमें दिया गया 99.7 cc का इंजन 7500 rpm पर 7.3 bhp की पावर और 7500 rpm पर 7.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. टीवीएस का दावा है कि स्पोर्ट बाइक का माइलेज 95 किलोमीटर प्रति लीटर है. फीचर्स की बात करें, तो टीवीएस स्पोर्ट में इलेक्ट्रिक स्टार्ट, ऐल्युमिनियम ग्रैब रेल, क्रोम मफलर गार्ड और स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. स्पोर्ट स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक स्टार्ट और किक स्टार्ट, दोनों वेरियंट में उपलब्ध है. यह बाइक दो कलर ऑप्शन के साथ आएगी. एक ब्लैक कलर के साथ रेड-सिल्वर डेकल्स होंगे और दूसरी ब्लैक कलर के साथ ब्लू-सिल्वर डेकल्स होंगे.