Tata Harrier हुई लॉन्च, जानें कीमत और ख़ास फीचर्स

कंपनी ने इस गाड़ी में कूल्ड स्टोरेज कम्पार्टमेंट फीचर दिया है. क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, पुश बटन स्टार्ट और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे ऑप्शन भी इसमें मौजूद है. इसके टॉप वेरिएंट यानी Harrier XZ में 9 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम और सब-बूफर भी दिए जा रहे हैं.

Tata Harrier हुई लॉन्च, जानें कीमत और ख़ास फीचर्स
टाटा मोटर्स ने अपनी नई एसयूवी टाटा हैरियर लॉन्च कर दी है (Photo Credits: Tata)

मुंबई: ऑटो मार्केट में अपनी स्थिति को दोबारा मजबूत करने में जुटे टाटा मोटर्स ने अपनी बुधवार को अपनी अगली पीढ़ी की स्पोर्ट्स यूटिलिटी कार 'टाटा हैरियर' को लॉन्च किया. इस कार को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया. टाटा हैरियर 5 सीटर- 4 वेरिएंट में उपलब्ध है. इस कार को टाटा मोटर्स और जैगवार लैंड रोवर ने मिलकर डिवेलप किया है. ये कार चार वेरियंट्स में (XE, XM, XT और XZ) में उपलब्ध है. इस कार की कीमत 12.69 लाख रुपये से 16.26 लाख रुपये के बीच रखी गई है.

हैरियर की डिजाइन को पिछले ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था. बता दें कि दिवाली के दौरान टाटा ने टियागो NRG लॉन्च की थी.

यह भी पढ़े: 2018 में लॉन्च हुई ये बेहतरीन गाडियां, कीमत 10 लाख रुपए से कम

टाटा हैरियर के फीचर्स:

इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट लगाई है. हैरियर में कुल 6 एयरबैग्स हैं और ये सेफ्टी के लिहाज से काफी अहम फीचर है. ईको, सिटी और स्पोर्ट नाम से तीन ड्राइविंग रिस्पॉन्स मोड दिए हैं. टाटा हैरियर में 425 लीटर का बूट स्पेट मौजूद है, जबकि इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 50 लीटर की है.

कंपनी ने इस गाड़ी में कूल्ड स्टोरेज कम्पार्टमेंट फीचर दिया है. क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, पुश बटन स्टार्ट और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे ऑप्शन भी इसमें मौजूद है. इसके टॉप वेरिएंट यानी Harrier XZ में 9 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम और सब-बूफर भी दिए जा रहे हैं.


संबंधित खबरें

Auto Expo 2025 Day 1 Highlights Video: ऑटो एक्सपो में टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने मचाई धूम! यहां देखें पहले दिन क्या कुछ हुआ लॉन्च

Diwali 2020 Discounts on Cars: दीवाली पर Mahindra Alturas G4, Jeep Compass, Tata Harrier, Honda Civic, Kia Carnival, Maruti S-Cross जैसी कई कारों पर मिल रही है 3 लाख की छूट, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

टाटा हैरियर आज होगी लॉन्च, ये होंगे खास फीचर्स

Bajaj Chetak 3503 Launch in India: बजाज ने लॉन्च की सबसे सस्ती चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर; जानें कीमत, रेंज और फीचर्स

\