Royal Enfield ने नई क्लासिक 350 मॉडल बाजार में उतारा

मोटर साइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को ऑल-न्यू क्लासिक 350 मॉडल को राजस्थान के बाजार में उतारा. क्लासिक रॉयल एनफील्ड के ब्रांड प्रबंधक अनुज दुआ ने जयपुर में बताया कि राजस्थान कंपनी के लिए प्रमुख बाजारों में से एक है जहां “हम नियमित रूप से ग्राहकों से प्रतिपुष्टि (फीडबैक) लेते हैं.

Royal Enfield (Photo Credits : Twitter)

जयपुर, 7 सितंबर : मोटर साइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने सोमवार को ऑल-न्यू क्लासिक 350 मॉडल को राजस्थान के बाजार में उतारा. क्लासिक रॉयल एनफील्ड के ब्रांड प्रबंधक अनुज दुआ ने जयपुर में बताया कि राजस्थान कंपनी के लिए प्रमुख बाजारों में से एक है जहां “हम नियमित रूप से ग्राहकों से प्रतिपुष्टि (फीडबैक) लेते हैं.”

उन्होंने कहा कि रॉयल एनफील्ड की 150 सीसी से अधिक श्रेणी में राजस्थान के बाजार में 45 प्रतिशत हिस्सेदारी है जिसमें क्लासिक 350 श्रेणी के मॉडल का महत्वपूर्ण 65 प्रतिशत योगदान है. यह भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड ने नई क्लासिक 350 मॉडल बाजार में उतारा

उन्होंने कहा, “नई क्लासिक 350 हमारे जे सीरीज इंजन पर बनी है और कंपनी ने मोटरसाइकिल के हर पहलू पर काफी ध्यान दिया है.”

कुंज

Share Now

\