Royal Enfield ने नई क्लासिक 350 मॉडल बाजार में उतारा
मोटर साइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को ऑल-न्यू क्लासिक 350 मॉडल को राजस्थान के बाजार में उतारा. क्लासिक रॉयल एनफील्ड के ब्रांड प्रबंधक अनुज दुआ ने जयपुर में बताया कि राजस्थान कंपनी के लिए प्रमुख बाजारों में से एक है जहां “हम नियमित रूप से ग्राहकों से प्रतिपुष्टि (फीडबैक) लेते हैं.
जयपुर, 7 सितंबर : मोटर साइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने सोमवार को ऑल-न्यू क्लासिक 350 मॉडल को राजस्थान के बाजार में उतारा. क्लासिक रॉयल एनफील्ड के ब्रांड प्रबंधक अनुज दुआ ने जयपुर में बताया कि राजस्थान कंपनी के लिए प्रमुख बाजारों में से एक है जहां “हम नियमित रूप से ग्राहकों से प्रतिपुष्टि (फीडबैक) लेते हैं.”
उन्होंने कहा कि रॉयल एनफील्ड की 150 सीसी से अधिक श्रेणी में राजस्थान के बाजार में 45 प्रतिशत हिस्सेदारी है जिसमें क्लासिक 350 श्रेणी के मॉडल का महत्वपूर्ण 65 प्रतिशत योगदान है. यह भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड ने नई क्लासिक 350 मॉडल बाजार में उतारा
उन्होंने कहा, “नई क्लासिक 350 हमारे जे सीरीज इंजन पर बनी है और कंपनी ने मोटरसाइकिल के हर पहलू पर काफी ध्यान दिया है.”
कुंज
Tags
संबंधित खबरें
बहादुरी! पेट में गोली लगने के बावजूद जीप चलाता रहा ड्राइवर, संतोष सिंह ने 15 यात्रियों की बचाई जान
MP के भोपाल में शूटिंग अकादमी में खेल अधिकारी के बेटे ने की सुसाइड, छाती में मारी गोली
VIDEO: उड़ान से पहले साउथवेस्ट एयरलाइंस फ्लाइट पर गोलीबारी, डलास एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी
Bullet Train Bridge Collapsed: गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का निर्माणाधीन पुल ढहा, चार मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
\