मारुति सुजुकी इंडिया के वाहनों की बिक्री में आई गिरावट, सितंबर में 24.4 फीसदी तक घटी सेल्स

मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को बताया कि इस साल सितंबर महीने में उसके वाहनों की कुल बिक्री पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 24.4 फीसदी घट गई. मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि बीते महीने उसने कुल 1,22,640 वाहन बेचे, जिनमें कंपनी द्वारा निर्यात किए गए वाहन भी शामिल हैं. वहीं, पिछले साल सितंबर 2018 में कंपनी ने 1,62,290 वाहनों की बिक्री की थी.

सिलेरियो (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने मंगलवार को बताया कि इस साल सितंबर महीने में उसके वाहनों की कुल बिक्री पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 24.4 फीसदी घट गई. मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि बीते महीने उसने कुल 1,22,640 वाहन बेचे, जिनमें कंपनी द्वारा निर्यात किए गए वाहन भी शामिल हैं. वहीं, पिछले साल सितंबर 2018 में कंपनी ने 1,62,290 वाहनों की बिक्री की थी.

वाहनों की कुल बिक्री में घरेलू बाजार में कंपनी ने 1,15,452 वाहन बेचे, जोकि पिछले साल से 24.8 फीसदी कम है. मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 7,188 वाहन निर्यात किए, जोकि पिछले साल के इसी महीने के निर्यात से 17.8 फीसदी कम है. कंपनी ने सितंबर 2018 में 8,740 वाहन निर्यात किए थे.

Share Now

\