मारुति सुजुकी इंडिया के वाहनों की बिक्री में आई गिरावट, सितंबर में 24.4 फीसदी तक घटी सेल्स
मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को बताया कि इस साल सितंबर महीने में उसके वाहनों की कुल बिक्री पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 24.4 फीसदी घट गई. मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि बीते महीने उसने कुल 1,22,640 वाहन बेचे, जिनमें कंपनी द्वारा निर्यात किए गए वाहन भी शामिल हैं. वहीं, पिछले साल सितंबर 2018 में कंपनी ने 1,62,290 वाहनों की बिक्री की थी.
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने मंगलवार को बताया कि इस साल सितंबर महीने में उसके वाहनों की कुल बिक्री पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 24.4 फीसदी घट गई. मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि बीते महीने उसने कुल 1,22,640 वाहन बेचे, जिनमें कंपनी द्वारा निर्यात किए गए वाहन भी शामिल हैं. वहीं, पिछले साल सितंबर 2018 में कंपनी ने 1,62,290 वाहनों की बिक्री की थी.
वाहनों की कुल बिक्री में घरेलू बाजार में कंपनी ने 1,15,452 वाहन बेचे, जोकि पिछले साल से 24.8 फीसदी कम है. मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 7,188 वाहन निर्यात किए, जोकि पिछले साल के इसी महीने के निर्यात से 17.8 फीसदी कम है. कंपनी ने सितंबर 2018 में 8,740 वाहन निर्यात किए थे.
Tags
संबंधित खबरें
Auto Expo 2025 Day 1 Highlights Video: ऑटो एक्सपो में टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने मचाई धूम! यहां देखें पहले दिन क्या कुछ हुआ लॉन्च
Suzuki Motor के पूर्व चेयरमैन Osamu Suzuki का 94 साल की उम्र में निधन, ब्लड कैंसर से थे पीड़ित; ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में शोक की लहर
Maruti Suzuki Price Hike: जनवरी 2025 में महंगी हो जाएंगी मारुति सुजुकी की कारें, ऑडी, BMW और मर्सिडीज ने भी बढ़ाईं कीमत
Fire In Car Warehouse: प्रयागराज में मारुति सुजुकी के कार गोदाम में लगी आग, 2 करोड़ के 16 चार पहिया वाहन जलकर खाक
\