मारुति ने 5900 सुपर कैरी वाहन वापस मंगवाए, फ्यूल फिल्टर में गड़बड़ी को करेगी ठीक
कंपनी ने कहा कि मारुति के डीलर बुधवार से वाहनों के मालिकों से संपर्क करना शुरू कर देंगे और वाहनों की जांच कर खराब हिस्से को मुफ्त में बदला जाएगा
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) अपने हल्के कमर्शियल वाहन सुपर कैरी (Super Carry) की 5,900 इकाइयों को वापस मंगा रही है. इन वाहनों के फ्यूल फिल्टर में गड़बड़ी है, जिसे कंपनी बदलेगी. मारुति ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी 26 अप्रैल 2018 से एक अगस्त के बीच बने 5900 सुपर कैरी वाहनों के फ्यूल फिल्टर में संभावित खराबी की जांच करेगी. कंपनी ने कहा कि मारुति के डीलर बुधवार से वाहनों के मालिकों से संपर्क करना शुरू कर देंगे और वाहनों की जांच कर खराब हिस्से को मुफ्त में बदला जाएगा.
इससे पहली इसी साल अक्टूबर महीन में भी मारुति सुजुकी इंडिया ने सुपर कैरी की 640 इकाइयों में खामी दूर करने के लिए उन्हें ग्राहकों से वापस मंगाने की घोषणा की थी. इन वाहनों में भी ईंधन पंप सप्लाई में गड़बड़ी की जांच को कंपनी ने यह कदम उठाया था. मारुति सुजुकी ने बयान में कहा था कि 20 जनवरी, 2018 से 14 जुलाई, 2018 के दौरान विनिर्मित सुपर कैरी की इकाइयों को वापस मंगाया गया है. यह भी पढ़ें- सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ज्यादा कमा लेते हैं डिलीवरी करने वाले लड़के: इन्फोसिस के पूर्व सीएफओ
तीन अक्टूबर से मारुति सुजुकी के डीलरों ने इन वाहनों के मालिकों से संपर्क करना शुरू कर दिया था. सुपर कैरी का विनिर्माण गुरुग्राम संयंत्र में किया जा रहा है. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष 2017-18 में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की 10,000 इकाइयां बेची हैं.
भाषा इनपुट