MCD Elections Analysis: BJP के हाथों अहम जमीन गंवाने से आप की जीत में गिरावट, वोट शेयर कम
हालांकि, आप ने 134 सीटें हासिल करके आरामदायक बहुमत हासिल किया है, पिछली बार की तुलना में 86 सीटों की वृद्धि जब उसे केवल 48 सीटें मिली थीं। 2017 में, भाजपा ने दिल्ली के तीन नागरिक निकायों के अंतर्गत आने वाली तत्कालीन कुल 270 सीटों में से 181 सीटों पर जीत हासिल की थी।