धरती के बढ़ते तापमान को रोकने में बाधक बन रहीं तेल कंपनियां- आईईए का दावा
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख फातिह बिरोल ने डीडब्ल्यू को बताया कि अगर दुनिया अपने जलवायु लक्ष्यों के प्रति गंभीर है, तो मौजूदा तेल क्षेत्र, गैस के कुएं और कोयले की खदानें “पर्याप्त से अधिक” हैं.