Russia-Ukraine War: अमेरिकी संसद में आज भाषण देंगे यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की, मदद की गुहार लगाएंगे

जेलेंस्की के संबोधन का सजीव प्रसारण यूएस कैपिटल में किया जाएगा, जो रूस को रोकने की उनकी लड़ाई में एक अनोखी रणनीति में सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने पिछले सप्ताह ब्रिटेन के ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में संबोधन के दौरान विंस्टन चर्चिल और हैमलेट का जिक्र किया था.

(Photo Credit : Twitter)

जेलेंस्की के संबोधन का सजीव प्रसारण यूएस कैपिटल में किया जाएगा, जो रूस को रोकने की उनकी लड़ाई में एक अनोखी रणनीति में सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने पिछले सप्ताह ब्रिटेन के ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में संबोधन के दौरान विंस्टन चर्चिल और हैमलेट का जिक्र किया था. उन्होंने मंगलवार को कनाडा की संसद और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को ‘‘प्रिय जस्टिन’’ संबोधित करते हुए अपील की. पुर्तगाल के प्रधानमंत्री मार्क रुट ने यूरोपीय देशों को जेलेंस्की द्वारा दिए संबोधन के बारे में कहा, ‘‘वह एक ऐसे शख्स हैं जो कठिन परिस्थितियों में संयम बनाए रखते हुए नेतृत्व की क्षमता दिखा रहे हैं. मुझे कहना होगा कि उन्होंने सभी नेताओं पर बहुत असर डाला है.’’

युद्ध के तीन हफ्ते बीतने पर जेलेंस्की ने दुनियाभर का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपने जन अभियान का सहारा लिया. उन्होंने कीव में अज्ञात स्थानों से कई बार वीडियो संदेश जारी किए, जो दुनियाभर में लोगों तक पहुंचे. जब जेलेंस्की अमेरिकी संसद में संबोधन देंगे, तो उनके भाषण से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन असहज स्थिति में आ सकते हैं जिन्होंने ‘नो-फ्लाई’ जोन (उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र) उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया, जिसकी जेलेंस्की युद्ध शुरु होने के बाद से अपील कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : Russia-Ukraine War: यूक्रेन को समझौते की उम्मीद, 20 हजार लोग मारियुपोल छोड़कर गए

जेलेंस्की चाहते हैं कि पश्चिमी देश अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दें, ताकि रूस के हवाई हमलों को रोका जा सकें. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने मंगलवार को कहा, ‘‘राष्ट्रपति को उन फैसलों के बारे में देखना होगा जो हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हितों और वैश्विक सुरक्षा हितों को देखते हुए लिए गए और उनका अब भी मानना है कि नो-फ्लाई जोन तनाव बढ़ाने वाला होगा और इससे रूस के साथ युद्ध शुरू हो सकता है.’’ जेलेंस्की स्पेन की संसद को भी संबोधित कर सकते हैं. स्पेन की संसद के अध्यक्ष ने मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति को वीडियोलिंक के जरिए सांसदों को संबोधित करने का निमंत्रण दिया.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sikkim State Lottery Result Today 6 PM: सिक्किम ''Dear Dancer Thursday'' विकली लॉटरी रिजल्ट जारी, पहला इनाम 1 करोड़ रुपये; देखें पूरी लिस्ट

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\