Ind Vs Ban 1st Test Day 4: जाकिर हसन ने संभाला मोर्चा, बांग्लादेश के तीन विकेट पर 176 रन

सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन शनिवार को यहां चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 176 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (Photo: Twitter)

Chhattogram Test: सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन शनिवार को यहां चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 176 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए 513 रन के लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल है जिससे वह अभी 337 रन दूर है. भारत को पहले सत्र में एक भी सफलता नहीं मिली लेकिन दूसरे सत्र में वह तीन विकेट हासिल करने में सफल रहा. भारत की तरफ से उमेश यादव, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एक-एक विकेट लिए हैं. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जाकिर (Zakir Hasan) 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने नजमुल हुसैन शंटो (67) (Najmul Hossain Shanto)  के साथ पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े. चाय के विश्राम के समय जाकिर के साथ मुशफिकुर रहीम दो रन पर खेल रहे थे. भारत को पहली सफलता अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दिलाई.

उनकी गेंद शंटो के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप में विराट कोहली के पास गई लेकिन वह उसे लपक नहीं पाए और गेंद उनके हाथ से छिटक कर नीचे गिरती इससे पहले विकेटकीपर ऋषभ पंत ने डाइव लगाकर उसे अपने दस्तानों में समा दिया. अक्षर पटेल ने इसके बाद यासिर अली (पांच) को बोल्ड करके भारत को जल्द ही दूसरी सफलता भी दिला दी. यासिर आगे बढ़कर रक्षात्मक शॉट खेलना चाहते थे लेकिन उनका ऑफ स्टंप खाली था और वह गच्चा खाकर बोल्ड हो गए. लिटन दास (19) ने कुछ समय तक जाकिर का साथ दिया लेकिन कुलदीप की गुगली पर स्कूप करके वह लांग आन सीमा रेखा पर खड़े उमेश को कैच दे बैठे. पहला सत्र अगर बांग्लादेश के नाम रहा तो दूसरे सत्र में भारत ने वापसी की. बांग्लादेश इस सत्र में केवल 52 रन ही जोड़ पाया. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिख रही पिच पर पहले सत्र में भारत को सफलता से महरूम रखा.

पहले सत्र में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने ऐसी बहुत कम गेंद की जिससे कि उन्हें विकेट मिल पाता. उमेश ने शार्ट पिच और ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदें की जिन्हें जाकिर ने आसानी से डीप थर्डमैन जबकि शंटो ने प्रभावशाली तरीके से पुल किया. शंटो ने सिराज पर भी लगातार दो चौके जमाए. जाकिर का ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर एक्स्ट्रा कवर पर लगाया गया शॉट दर्शनीय था. जाकिर और शंटो ने अश्विन के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया और उन्हें लय हासिल नहीं करने दी. अश्विन के अलावा अक्षर पटेल भी पहले सत्र में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को ही पिच से कुछ टर्न मिल रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत के अलगाव की खबरों पर इंटरनेट पर चर्चा, सोशल मीडिया यूजर्स ने बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मनहास का नाम घसीटा

India Squad for ICC Men's U19 World Cup 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का ऐलान, आयुष म्हात्रे होंगे कप्तान, साउथ अफ्रीकी दौरे पर 14 वर्षीय सूर्यवंशी को कमान

Will Virat-Rohit Play Vijay Hazare Trophy Next Match? क्या विजय हजारे ट्रॉफी में अगला मैच खेलेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा या न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ पर रहेगा पूरा फोकस? जानिए पूरा माजरा

Bus Driver Films Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी में बस ड्राइवर ने कैमरे में कैद किया ईशांत शर्मा के साथ विराट कोहली का देसी अंदाज़, देखें वायरल वीडियो

\