देश की खबरें | युवा कांग्रेस ने वित्त मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया, इस्तीफे की मांग की

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर भारतीय युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में चुनावी बॉण्ड योजना के तहत कथित अवैध धन संग्रह को लेकर मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की।

कांग्रेस की युवा इकाई की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब ने आरोप लगाया कि चुनावी बॉण्ड के माध्यम से ‘वसूली रैकेट’ चलाया जा रहा था।

उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा ने इस साजिश के जरिए ‘लोकतंत्र को कमजोर करने’ का कार्य किया है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं। यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है।’’

चिब ने कहा, ‘‘निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ कुछ दिन पूर्व मामला दर्ज किया गया है, उसमें आरोपी नंबर एक देश की वित्त मंत्री हैं, इसलिए हम यह मांग करते है कि वह अपने पद से इस्तीफा दें।’’

भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता वित्त मंत्री के आवास के निकट पहुंचे और उनके खिलाफ नारेबाजी की।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सोमवार को निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ चुनावी बॉण्ड योजना से संबंधित कथित अनियमितताओं की जांच पर रोक लगा दी।

चुनावी बॉण्ड योजना अब रद्द हो चुकी है।

चुनावी बॉण्ड योजना से संबंधित शिकायत के बाद यहां की एक विशेष अदालत के निर्देश पर शनिवार को सीतारमण और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)