Mumbai: मुंबई की एक सोसायटी में कुत्ते के साथ लिफ्ट से न उतरने पर युवक की पिटाई
लिफ्ट में बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला (Photo Credit: Twitter/@prasadbolex )

मुंबई, 29 नवंबर : मुंबई के पश्चिमी साकीनाका उपनगर की एक आवासीय सोसायटी में लिफ्ट से न उतरने पर कुत्ता घुमा रहे 24 वर्षीय व्यक्ति की तथा उसके पालतू कुत्ते की पिटाई की गयी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात को नाहर अमृत शक्ति इलाके में अरुम आवासीय सोसायटी में हुई.

उन्होंने बताया कि पीड़ित सुनील राठौड़ कुत्ते को घुमाने के लिए नीचे जाने के वास्ते लिफ्ट का इस्तेमाल कर रहा था. जब लिफ्ट नौवीं मंजिल पर पहुंची तो एक महिला ने पीड़ित से कुत्ते के साथ बाहर निकलने के लिए कहा क्योंकि उसे एलर्जी थी. उन्होंने बताया कि पीड़ित ने इससे इनकार कर दिया और इमारत की लॉबी में पहुंचा. इसके तुरंत बाद महिला का पति और एक सुरक्षा कर्मी कथित तौर पर पार्किंग क्षेत्र में उसके पीछे पहुंचे और उससे गालीगलौज शुरू कर दी. यह भी पढ़ें : ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर वाद-विवाद से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे : इजराइली दूत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो बार थप्पड़ मारने के बाद आरोपी ने राठौड़ के हाथ से एक छड़ी छीनी और उसे मारना शुरू कर दिया. उसने कुत्ते को भी दो बार मारा. उन्होंने बताया कि पीड़ित ने साकीनाका पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है.