UP Shocker: प्रयागराज में युवक की गोली मारकर हत्या
प्रयागराज जिले के हरचकवापुर गांव में रविवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस उपायुक्त (गंगानगर) अभिषेक भारती ने बताया कि आज सुबह सोरांव थाने में सूचना मिली कि इंद्रजीत उर्फ मोनू पटेल (24) की उसके पड़ोसी सर्वेश पटेल ने गोली मारकर हत्या कर दी है.
प्रयागराज, 7 जुलाई : प्रयागराज जिले के हरचकवापुर गांव में रविवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस उपायुक्त (गंगानगर) अभिषेक भारती ने बताया कि आज सुबह सोरांव थाने में सूचना मिली कि इंद्रजीत उर्फ मोनू पटेल (24) की उसके पड़ोसी सर्वेश पटेल ने गोली मारकर हत्या कर दी है.
उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने सर्वेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच जमीन विवाद संबंधी पुरानी रंजिश की बात सामने आई है. ग्रामीणों के अनुसार इंद्रजीत पटेल अपना दल (एस) के विधि प्रकोष्ट का सचिव था. यह भी पढ़ें : Blast Inside Amravati Central Jail: महाराष्ट्र के अमरावती सेंट्रल जेल में विस्फोट, बम फेंकने का दावा, पुलिस जांच में जुटी
भारती ने बताया कि आरोपी सर्वेश पटेल के पास से दो अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.