देश की खबरें | सोनीपत में युवक की पीट-पीट कर हत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के सोनीपत जिले के खानपुर कलां गांव में एक युवक की अज्ञात लोगों ने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सोनीपत, 28 अक्टूबर हरियाणा के सोनीपत जिले के खानपुर कलां गांव में एक युवक की अज्ञात लोगों ने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना खानपुर कलां में रविवार रात शामड़ी रोड स्थित राजकीय विद्यालय के पास हुई।

उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान मोनू उर्फ मूसा (28) के तौर पर हुई है जो विद्यालय के पास गया था जिस दौरान बाइक और कार में सवार होकर आए व्यक्तियों ने उसपर हमला कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हमलावरों ने उसे बुरी तरह से पीटा जिससे मोनू बेसुध होकर जमीन पर गिर गया तो वे भाग गए।

उन्होंने बताया कि झगड़े का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचित किया जिसके बाद मोनू को खानपुर कलां गांव के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जिला पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि मोनू हत्या समेत अन्य मामलों में नामजद रहा है तथा पुलिस कई पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

इस बीच खानपुर कलां में एक अन्य मामले में बाइक सवार तीन युवकों ने घर में घुसकर एक युवक को कथित रूप से गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित अत्यंत (22) को घायल अवस्था में रोहतक के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सदर थाना गोहाना पुलिस घायल के बयान पर कार्रवाई करेगी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\