Rajasthan Shocker: पत्नी की चरित्र पर युवक करता था शक, धारदार हथियार से हत्या कर पहुंचा पुलिस स्टेशन

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits file)

Rajasthan Shocker: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उपाधीक्षक राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी जितेन्द्र बरांडा (30) ने बीती रात पत्नी अनिता (25) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी ने बुधवार रात स्वयं कोतवाली थाने पहुंचकर पत्नी के साथ मारपीट कर घायल करने के बारे में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि ऑटो चालक जितेन्द्र ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर संदेह था। दंपति के दो बेटे हैं. यह भी पढ़े: Haryana Shocker: पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की, 2 साल पहले की थी दूसरी शादी, केस दर्ज

उन्होने बताया कि मृतका के परिजनों ने हत्या में अन्य लोगों के शामिल होने का संदेह जाहिर करते हुए 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\