पीयूष गोयल ने योगी सरकार का किया प्रशंसा, योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश का कायाकल्प कर दिया

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सात-आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश की पूरी तस्वीर को ही बदल दिया।

लखनऊ, 20 फरवरी: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सात-आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश की पूरी तस्वीर को ही बदल दिया. केंद्रीय मंत्री गोयल ने मंगलवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश-निवेश प्रदेश के तहत मेन हैंगर में आयोजित प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सम्मेलन 'यूपी-इमर्जिंग डेस्टिनेशन फॉर फॉरेन इन्वेस्टमेंट इन इंडिया' को संबोधित किया.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार गोयल ने कहा, ‘‘ योगी आदित्यनाथ ने इन सात-आठ वर्षों में उप्र का कायाकल्प किया है, लेकिन यह एक वर्ष उपलब्धियों भरा रहा है, यह उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण वर्ष होगा,’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आज पूरा विश्व उत्तर प्रदेश और लखनऊ के बारे में बातचीत कर रहा है। उत्तर प्रदेश ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में तेज गति से बदलाव का आनंद लिया है. उत्तर प्रदेश अब रुकने और थमने वाला नहीं है.’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी निवेशक जब निवेश करने का निर्णय लेता है तो उसके सामने सबसे बड़ी शर्त विश्वास होती है और यह तभी आता है जब निवेशक को नेतृत्व, व्यवस्था और भविष्य पर विश्वास हो. उन्‍होंने दावा किया, ‘‘ उत्तर प्रदेश में सुशासन देखने को मिलता है। गरीब कल्याण, नये अवसंरचनाएं को विकसित करने में केंद्र और राज्य सरकार डबल इंजन बनकर तेज गति से काम कर रही है। अब उत्तर प्रदेश रुकने और थमने वाला नहीं है. आने वाले दिनों में विश्व भर में भारत व यूपी की प्रसिद्धि‍ हो रही है.’’

गोयल ने कहा कि भारत विश्व की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाएगा और इसी तरह भारत की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में उत्तर प्रदेश बड़ा योगदान देगा. केंद्रीय मंत्री ने पूर्ववर्ती विपक्ष की सरकारों को विकास में बाधक करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘ उप्र के सभी 75 जनपदों में कोई न कोई प्रोजेक्ट लग रहा है. पूर्वांचल, बुंदेलखंड, मध्यांचल, पश्चिमांचल कोई भी कोना निवेश से वंचित नहीं है.’’

पीयूष गोयल ने कहा कि आज भारत ‘डेमोक्रेसी’ (लोकतंत्र) ‘डेमोग्राफी’ (जनसांख्यिकी) और ‘डाइवर्सिटी’ (विविधता) प्रदान करता है. उन्होंने विश्वास जताया कि भारत अगले 30 वर्षों तक दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित होता रहेगा.

उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में 30 लाख करोड़ डॉलर और जुड़ने की उम्मीद है. इस वृद्धि में उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहेगा. उत्तर प्रदेश आज सर्वोत्तम बुनियादी ढांचे और उन्नत औद्योगिक नीतियां प्रदान करता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\