देश की खबरें | येदियुरप्पा सरकार ‘मर चुकी’ है, इसे हटाना होगा : सिद्धरमैया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक में बी. एस. येदियुरप्पा की सरकार ‘‘सबसे खराब सरकार’’ है और इसे हटाना होगा।
बेंगलुरू, 25 फरवरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक में बी. एस. येदियुरप्पा की सरकार ‘‘सबसे खराब सरकार’’ है और इसे हटाना होगा।
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि राज्य में कोई सरकार ही नहीं है क्योंकि यह ‘‘पूरी तरह मृत’’ है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘कर्नाटक में आज कोई सरकार नहीं है, अराजकता की स्थिति है। सरकार नहीं है, सरकार पूरी तरह मर चुकी है।’’
पार्टी की बैठक में यहां पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाए कि इस कारण राज्य में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘एक पैसे का भी काम नहीं हो रहा है...अगर आप कोष के बारे में पूछेंगे तो वे (सरकार) कहते हैं कि कोरोना के कारण धन नहीं है।’’
उन्होंने आरोप लगाए कि महामारी से निपटने के लिए उन्होंने 36 हजार करोड़ रुपये का ऋण लिया है। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘उन्होंने कोरोना पर छह हजार से सात हजार करोड़ रुपये खर्च किया होगा, इसका 50 फीसदी या ज्यादा ही वे गटक गए।’’
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का कड़ा विरोध करने की अपील की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)