पणजी, 2 नवंबर : मुंबई से गोवा में अपने माता-पिता के साथ छुट्टियां मनाने आये छह वर्षीय एक बच्चे की एक होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
कलंगुट के पुलिस निरीक्षक दत्तगुरु सावंत ने संवाददाताओं को बताया कि उत्तरी गोवा जिले के कैंडोलिम इलाके में स्थित एक होटल में मंगलवार को इस घटना के बारे में पुलिस को फोन पर सूचना मिली थी. यह भी पढ़ें : MP: स्कूल में शराब, मांसाहारी भोजन की पार्टी करने वाला शिक्षक निलंबित
उन्होंने बताया कि शव को पानी से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि लड़का और उसके माता-पिता कुछ दिन पहले गोवा पहुंचे थे.