IPL 2023: रविंद्र जडेजा ने कहा, सीएसके के कप्तान के तौर पर धोनी को 200वें मैच में जीत का देना चाहेंगे तोहफा

अनुभवी हरफनमौला रविंद्र जडेजा को उम्मीद है कि बुधवार को  यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में  वह अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को 200वें मैच में जीत दिलायेंगे.

IPL 2023: रविंद्र जडेजा ने कहा, सीएसके के कप्तान के तौर पर धोनी को 200वें मैच में जीत का देना चाहेंगे तोहफा
Ben Stokes, Ravindra Jadeja, CSK (Photo Credit: CSK, Twitter)

चेन्नई, 11 अप्रैल अनुभवी हरफनमौला रविंद्र जडेजा को उम्मीद है कि बुधवार को  यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में  वह अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को 200वें मैच में जीत दिलायेंगे. चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बुधवार को यहां के चेपॉक मैदान में आईपीएल के पहले सत्र की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स से भिंडेगी. चेन्नई के कप्तान के तौर पर धोनी का यह 200वां मैच होगा. यह भी पढ़ें: अक्षर और वार्नर का अर्धशतक, दिल्ली 172 रन पर सिमटी

जडेजा ने मैच की पूर्व संध्या पर इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे क्या कहना चाहिए। वह सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के ही नहीं, भारतीय क्रिकेट के भी दिग्गज हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है, हम कल का मैच जीतेंगे. धोनी को कप्तान के रूप में 200वें मैच में जीत का तोहफा देने की कोशिश करेंगे. उम्मीद है कि हम पिछले दो मैचों में जिस तरह से खेले हैं, उस लय को जारी रखेंगे.’’

राजस्थान रॉयल्स को शानदार लय में चल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से उम्मीदें हैं.

सलामी बल्लेबाजी में उनके जोड़ीदार इंग्लैंड के जोस बटलर ने इस युवा भारतीय खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ उसने वास्तव में अच्छी प्रगति की है. जब हमने उसे पहली बार राजस्थान की टीम में देखा था तब भी उसमें कौशल की कोई कमी नहीं थी. उसका भविष्य शानदार है. वह बेहतर और बेहतर हो रहा है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Most Sixes In Test Cricket Against England: टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया हैं कोहराम, लगाए सबसे ज्यादा छक्के

Can a Batter Take Toilet Break During a Cricket Match: क्या क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाज़ ले सकता है टॉयलेट ब्रेक? लॉर्ड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा की जल्दबाज़ी ने खड़े किए सवाल

India vs England, 3rd Test Match 2025 Day 1 Lords Weather Report: लॉर्ड्स में पहले दिन बारिश देगी दस्तक या खेला जाएगा पूरा खेल? यहां जानें वेदर रिपोर्ट

हेनरिक क्लासेन के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: "मैं राष्ट्रीय टीम छोड़ रहा हूं, क्रिकेट नहीं"

\