चेंगदू, दो अगस्त भारतीय निशानेबाजों इलावेनिल वलारिवान और दिव्यांश सिंह पंवार ने बुधवार को यहां विश्व विश्वविद्यालय खेलों की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता जबकि भवानी यादव भगवती ने महिला लंबी कूद में कांस्य पदक जीता।
इलावेनिल और दिव्यांश को स्वर्ण पदक के मुकाबले में यू झेंग और बुहान सोंग की चीन की जोड़ी के खिलाफ 13-17 से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन चरण एक में कुल 635.3 अंक के साथ शीर्ष पर रही थी। चीन की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी 629.7 अंक के साथ छठे स्थान पर थी।
इलावेनिल और दिव्यांश की जोड़ी क्वालीफिकेशन चरण दो में भी कुल 421.3 अंक के साथ शीर्ष पर रही। चीन की जोड़ी 420.7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।
भारतीय जोड़ी हालांकि स्वर्ण पदक के मुकाबले में सफलता दोहराने में नाकाम रही और चीन की जोड़ी से हार गई।
दूसरे क्वालीफिकेशन चरण के अंत पर शीर्ष दो जोड़ियों के बीच स्वर्ण पदक का मुकाबला होता है जबकि तीसरे और चौथे नंबर की जोड़ी कांस्य पदक के लिए खेलती हैं।
महिला लंबी कूद में भवानी ने 6.32 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता।
इन दो पदक के साथ भारत के 11 स्वर्ण, पांच रजत और सात कांस्य पदक हो गए हैं और देश पदक तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है। चीन पदक तालिका में शीर्ष पर है जबकि उसके बाद कोरिया और जापान का नंबर आता है।
मंगलवार को आशी चौकसी, माणिनी कौशिक और सिफ्ट कौर सामरा की तिकड़ी ने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन्स टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था जबकि अर्जुन सिंह चीमा, वरूण तोमर और अनमोल जैन ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)