खेल की खबरें | विश्व टीम शतरंज: भारत के तायडे ने चमक बिखेरी, टीम ‘एमजीडी1’ दूसरे दिन संयुक्त बढ़त पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के अथर्व तायडे के शानदार प्रदर्शन के बूते टीम ‘एमजीडी1’ यहां विश्व रैपिड एवं ब्लिट्ज टीम चैम्पियनशिप के दूसरे दिन 13 अंक के साथ तालिका में ‘हेक्सामाइंड’ के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है।
लंदन, 13 जून भारत के अथर्व तायडे के शानदार प्रदर्शन के बूते टीम ‘एमजीडी1’ यहां विश्व रैपिड एवं ब्लिट्ज टीम चैम्पियनशिप के दूसरे दिन 13 अंक के साथ तालिका में ‘हेक्सामाइंड’ के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है।
तायडे ने अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी आठ गेम जीते हैं। छह जीत, एक ड्रॉ और एक हार के साथ ‘हेक्सामाइंड’ और ‘टीम एमजीडी1’ तालिका में शीर्ष पर हैं।
विश्वनाथन आनंद की अगुवाई वाली फ्रीडम, उज्बेकिस्तान और जर्मनी एंड फ्रेंड्स 12 अंकों के साथ उनके करीब हैं।
अमेरिका के ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा, अलीरेजा फिरोजा और वेस्ले सो जैसे खिलाड़ियों से सजी टूर्नामेंट में जीत की दावेदार टीम ‘डब्ल्यूआर शतरंज’ के लगातार दो हार के बाद उनकी खिताब की उम्मीदों को झटका लगा है। यह टीम अभी छठे पायदान पर है।
पांचवे चरण में आनंद की अगुआई वाली फ्रीडम के साथ ड्रॉ के बाद अर्जुन एरिगैसी की अगुआई वाली टीम एमजीडी1 ने छठे चरण में शीर्ष वरीयता प्राप्त डब्ल्यूआर शतरंज को 4-2 से हराया। सातवें राउंड में एमजीडी1 ने जर्मनी और फ्रेंड्स पर 3.5-2.5 की मामूली जीत दर्ज की।
दिन के आठवें और अंतिम चरण में ‘हेक्सामाइंड’ ने ‘एमजीडी1’ को 4-2 से करारी शिकस्त दी। टीम इस जीत से तालिका में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)