World Leaders Congratulate PM Modi: लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर बाइडन, पुतिन, सुनक समेत विश्व के नेताओं ने पीएम मोदी को दी बधाई, सभी ने साथ मिलकर काम करने की जताई इच्छा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सहित विश्व के कई नेताओं ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी-नीत एनडीए की जीत पर पीएम मोदी को बधाई दी है.

(Photo Credits ANI)

World Leaders Congratulate PM Modi:  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सहित विश्व के कई नेताओं ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत पर निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है और उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की है. राजग को बहुमत मिलने के बाद मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर हैं.

बाइडन ने मोदी और राजग को लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी. बाइडन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मित्रता बढ़ रही है, क्योंकि दोनों पक्ष असीमित संभावनाओं वाले साझा भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं.उन्होंने कहा, ‘‘मोदी और राजग को उनकी जीत पर बधाई तथा इस ऐतिहासिक चुनाव में लगभग 65 करोड़ मतदाताओं को बधाई. यह भी पढ़े: Sheikh Zayed Congratulates PM Modi: पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए चुने जाने पर UAE के राष्ट्रपति शेख जायद ने दी बधाई, कहा- भारत के विकास के लिए कामना करता हूं

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान चुनाव में उनकी पार्टी की सफलता के लिए मोदी को ‘‘गर्मजोशी से बधाई’’ दी. उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी. इसने बताया कि मोदी को एक बधाई संदेश भी भेजा गया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि उन्होंने मोदी से बात की और उन्हें चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ब्रिटेन और भारत के बीच घनिष्ठ मित्रता है और यह मित्रता आगे भी जारी रहेगी,

मैक्रों ने कहा कि भारत ने दुनिया के सबसे बड़े चुनाव संपन्न कराए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे प्रिय मित्र नरेन्द्र मोदी को बधाई। हम मिलकर भारत और फ्रांस को एकजुट करने वाली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना जारी रखेंगे. मेलोनी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘चुनाव में जीत पर नरेन्द्र मोदी को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इटली और भारत की मित्रता को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे तथा विभिन्न मुद्दों पर सहयोग को और मजबूत करेंगे.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत में आम चुनाव में भाजपा की जीत पर निवर्तमान प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि भारत-इजराइल संबंध ‘‘नई ऊंचाई’’ पर पहुंचेंगे.

नेतन्याहू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि मोदी को चुनाव में सफलता मिलने पर हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा, ‘‘भारत और इजराइल के बीच दोस्ती नई ऊंचाई की ओर बढ़ती रहे, यही कामना है। बधाई हो.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत में दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों के सफलतापूर्वक संपन्न होने का स्वागत किया. उन्होंने कहा, ‘‘भारत के संसदीय चुनाव में लगातार तीसरी जीत पर मोदी, भाजपा और भाजपा नीत राजग को बधाई। मैं भारत के लोगों के लिए शांति और समृद्धि की कामना करता हूं और हमारे देशों के बीच निरंतर सहयोग की उम्मीद करता हूं। हमारी साझेदारी निरंतर बढ़ती रहे.

जेलेंस्की ने कहा, ‘‘विश्व में हर कोई वैश्विक मामलों में भारत की भूमिका के महत्व को स्वीकार करता है। यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी मिलकर सभी देशों के लिए न्यायपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के वास्ते काम करें। इस संबंध में, हम भारत को शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए देखने को भी उत्सुक हैं.

रूस-यूक्रेन युद्ध के संबंध में एक अंतरराष्ट्रीय शांति शिखर सम्मेलन 15-16 जून को स्विट्जरलैंड के बर्गेनस्टॉक रिजॉर्ट में आयोजित होना है. ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने मोदी को बधाई दी और कहा, ‘‘हम तेजी से बढ़ती ‘ताइवान-भारत साझेदारी’ को बढ़ाने, व्यापार, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में अपने सहयोग का विस्तार करने के लिए तत्पर हैं, ताकि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि का माहौल बनाने में मदद की जा सके.

चीन ने भी आम चुनाव में भाजपा-नीत राजग गठबंधन की जीत पर मोदी को बधाई दी और कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों के समग्र हितों को ध्यान में रखते हुए भारत के साथ काम करने के लिए तत्पर है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, ‘‘हमने भारत के आम चुनाव के परिणामों पर गौर किया और मोदी के नेतृत्व में भाजपा और राजग की जीत पर बधाई दी.

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने अपने संदेश में कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘निकटतम पड़ोसी होने के नाते श्रीलंका भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने का इच्छुक है.

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने ने मोदी को बधाई देते हुए कहा कि श्रीलंका उनके तीसरे कार्यकाल में मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की उम्मीद कर रहा है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने राजग की सफलता पर मोदी को बधाई दी.उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव में भाजपा और राजग की लगातार तीसरी बार सफलता पर निवर्तमान प्रधानमंत्री मोदी को बधाई। हमें भारत के लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर प्रसन्नता हो रही है.

मुख्य विपक्षी नेता और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने भी मोदी को बधाई दी.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने मोदी को उनकी जीत पर बधाई दी. जगन्नाथ ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में, सबसे बड़ा लोकतंत्र उल्लेखनीय प्रगति हासिल करना जारी रखेगा. सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राजग गठबंधन की जीत को ‘‘ऐतिहासिक’’ बताते हुए कहा कि वह अगले वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारत के अपने समकक्ष के साथ मिलकर काम करने के आकांक्षी हैं.

जी-20 देशों में इटली और जापान के प्रधानमंत्रियों तथा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने चुनावी जीत पर मोदी को बधाई दी है. अफ्रीका से नाइजीरिया, केन्या, कोमोरोस के राष्ट्रपतियों ने मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं. कैरेबियाई द्वीप समूह से जमैका, बारबाडोस, गुयाना के नेताओं ने भी मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं.

मलेशिया के प्रधानमंत्री उन दक्षिण पूर्व एशियाई नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने मोदी को बधाई दी।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपने संदेश में कहा कि वह मोदी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं. मुइज्जू ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मोदी, भाजपा और भाजपा नीत राजग को 2024 के आम चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता मिलने पर बधाई.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दोनों देशों की समृद्धि और स्थिरता के लिए अपने साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना चाहता हूं.  भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने भी मोदी के तीसरे कार्यकाल के दौरान भारत-भूटान संबंधों के और प्रगाढ़ होने की उम्मीद जताई.  उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘विश्व के सबसे बड़े चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता के लिए मेरे मित्र मोदी और राजग को बधाई। वह भारत को नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। मैं दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.

मोदी इस सप्ताहांत तीसरी बार शपथ लेने की तैयारी में हैं। भाजपा को हालांकि चुनावों में अपनी बदौलत बहुमत नहीं मिला, लेकिन पार्टी के नेतृत्व वाले राजग ने 543 सदस्यीय लोकसभा में से 290 से अधिक सीट हासिल की। निचले सदन में बहुमत का आंकड़ा 272 सीट का है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Bangladesh: रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस म्यांमार भेजना चाहता है बांग्लादेश, मलेशिया से मांगा सहयोग

PM Kisan Samman Nidhi 18th installment: इंतजार खत्म! 5 अक्टूबर को जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, यूपी के 2.25 करोड़ से अधिक किसान होंगे लाभान्वित

United Arab Emirates Beat United States, 5th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 6 रन से रौंदा, बासिल हमीद और मुहम्मद जवादुल्लाह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें UAE बनाम USA मैच का स्कोरकार्ड

United States vs United Arab Emirates, 5th Match Scorecard: संयुक्त अरब अमीरात ने संयुक्त राज्य अमेरिका को दिया 171 रनों का लक्ष्य, कप्तान मुहम्मद वसीम और विष्णु सुकुमारन ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\