उत्तराखंड में अर्थव्यवस्था पर लॉकडाउन के प्रभाव के अध्ययन के लिए बनेगा कार्यबल
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव से ऐसे युवाओं का एक समूह बनाने को कहा है जिनकी वित्तीय मसलों पर अच्छी पकड हो और जो राज्य की आर्थिकी खासतौर से सेवा क्षेत्र पर बंद के प्रभाव का अध्ययन कर सकें।
देहरादून, 14 अप्रैल उत्तराखंड सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था विशेष तौर पर बुरी तरह प्रभावित हुए सेवा क्षेत्र पर लॉकडाउन के प्रभाव का अध्ययन करने तथा उसे पुनर्जीवित करने के लिए सुझाव देने हेतु एक कार्यबल का गठन करेगी ।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव से ऐसे युवाओं का एक समूह बनाने को कहा है जिनकी वित्तीय मसलों पर अच्छी पकड हो और जो राज्य की आर्थिकी खासतौर से सेवा क्षेत्र पर बंद के प्रभाव का अध्ययन कर सकें।
प्रधानमंत्री के देशव्यापी बंद को तीन मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा, “पिछले तीन साल से हमने सेवा क्षेत्र पर बहुत ध्यान केंद्रित किया था लेकिन अब यह बुरी तरह प्रभावित हुआ है और इसे बहाल होने में समय लगेगा। हमें एक प्रकार की टास्क फोर्स चाहिए जिससे हम वर्तमान प्रतिकूल परिस्थिति को अवसर में बदल सके।”
उन्होंने कहा कि कार्यबल सरकार को सुझाव देगा कि सीमित संसाधनों से कैसे बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है ।
बंद को बढ़ाए जाने का रावत ने स्वागत किया और कहा कि बहुत सोच समझ कर यह एक उचित निर्णय लिया गया है जो महामारी को फैलने से रोकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री द्वारा दिए गये सामाजिक दूरी के महामंत्र के साथ सतर्कता और अनुशासन के साथ ही कोविड 19 की चुनौती को हराया जा सकता है।”
ऐसे जिलों के बारे में पूछे जाने पर जहां कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं मिला है, रावत ने कहा कि बंद को बढ़ाए जाने के बाद इस मसले पर कल केंद्र से दिशानिर्देश मिलने के बाद ही राज्य में कोई निर्णय लिया जाएगा ।
उन्होंने कहा, “हम केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार ही कोई निर्णय लेंगे । मैं केवल यह कह सकता हूं कि हम महामारी को रोकने के लिये संकल्पबद्ध हैं । विशेषज्ञ चुनौती से निपटने के लिए जो भी सलाह देंगे, वह किया जाएगा ।”
एक सवाल के जवाब में रावत ने कहा कि बंद बढ़ने से चारधाम यात्रा शुरू होने का कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा ।
उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध हिमालयी धामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिये पूर्वघोषित तारीखों पर ही खोले जाएंगे।
छब्बीस अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी । केदारनाथ मंदिर के द्वार 29 अप्रैल को खुलेंगे जबकि बदरीनाथ के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)