हरियाणा रोडवेज की बसों में रक्षाबंधन पर निशुल्क यात्रा कर सकेंगी महिलाएं
Photo Credits: Facebook

चंडीगढ़, नौ अगस्त हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बुधवार को कहा कि रक्षाबंधन पर महिलाओं को राज्य की सभी रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।

रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा।

शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मंत्री ने एक बयान में कहा कि परिवहन विभाग पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान कर रहा है।

बयान के मुताबिक, पिछले साल की तरह इस साल भी महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ मुफ्त यात्रा की सुविधा का लाभ उठा सकती हैं।

मंत्री ने कहा कि महिलाएं 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 30 अगस्त की रात 12 बजे तक मुफ्त यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकती हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)