देश की खबरें | जशपुर में हाथी के हमले से महिला की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी के हमले में महिला की मृत्यु हो गई।
जशपुर, 22 सितंबर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी के हमले में महिला की मृत्यु हो गई।
जशपुर जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में कुड़केलखजरी गांव में हाथी के हमले में 40 वर्षीय फुलवती नामक महिला की मौत हो गई।
यह भी पढ़े | Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सीमा के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद.
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात कुड़केलखजरी गांव के करीब मुख्य सड़क पर फुलवती अपने पति के साथ गांव की ओर जा रही थी। इस दौरान हाथी ने अचानक दंपति पर हमला कर दिया। हमले के दौरान पति वहां से भाग गया लेकिन हाथी ने फुलवती को पकड़ लिया और कुलचलकर मार डाला।
उन्होंने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए वन विभाग का दल रवाना किया गया। विभाग के अधिकारियों ने फुलवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग के अमले ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया है।
उन्होंने बताया कि हमले में मृत फुलवती के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी राज्य ओडिशा और झारखंड के जंगलों से हाथियों का दल तपकरा वन परिक्षेत्र में आया है। हाथियों ने पत्थलगांव, कांसाबेल और फरसाबहार क्षेत्र के गांवों में धान और मक्का की फसलों को बर्बाद कर दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)