देश की खबरें | उप्र में महिला को ‘तीन तलाक’ दिया गया, पति के खिलाफ मामला दर्ज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में एक महिला को उसके पति ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार के प्रयासों का विरोध करने पर ‘तीन तलाक’ दे दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मुजफ्फरनगर, 27 अगस्त उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में एक महिला को उसके पति ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार के प्रयासों का विरोध करने पर ‘तीन तलाक’ दे दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिले के मीरानपुर थाना सीमा के अंतर्गत ढाबेड़ी गांव में महिला के ससुराल में बुधवार को यह घटना घटी।
यह भी पढ़े | GST Council Meet: कोरोना महामारी के चलते 2.35 लाख करोड़ रुपए की कमी की आशंका.
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में पीड़िता के पति जावेद और परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार यह आरोप लगाया गया है कि एक पारिवारिक विवाद था जिसके कारण दंपति के बीच बहस हुई।
इसके बाद जावेद ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती की और जब महिला ने उसके प्रयासों का विरोध किया तो जावेद ने उसे तीन तलाक दे दिया।
इसके बाद महिला अपने पति के घर से जिले में स्थित कुतुबपुर गांव में अपने माता-पिता के घर चली गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)