देश की खबरें | उत्तर पूर्वी दिल्ली में दुकानदार को धमकाने के लिए गोली चलाने वाली महिला गिरफ्तार : पुलिस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर पूर्वी दिल्ली के चौहान बांगर इलाके में दुकानदार को धमकाने के इरादे से शटर के पास कथित तौर पर गोली चलाने की 28 वर्षीय महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 24 नवंबर उत्तर पूर्वी दिल्ली के चौहान बांगर इलाके में दुकानदार को धमकाने के इरादे से शटर के पास कथित तौर पर गोली चलाने की 28 वर्षीय महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान नुसरत के तौर पर की गई है।

यह भी पढ़े | ओडिशा: बेटी की हत्या मामले में नहीं मिला न्याय, विधानसभा के बाहर दंपति ने की खुदकुशी की कोशिश.

पुलिस के मुताबिक शाहरुख नामक शख्स महिला को जानता था और उसने अपना मोबाइल फोन किराना दुकान के मालिक फहीम के यहां गिरवी रखा था।

पुलिस ने बताया कि शाहरुख फोन वापस चाहता था लेकिन फहीम कथित तौर पर उसे लौटाने को तैयार नहीं था।

यह भी पढ़े | CA Exams November 2020 Postponed: चक्रवात निवार के कारण इन जगहों पर सीए परीक्षा स्थगित, जानें एक्जाम की तारीख.

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 18 नवंबर की रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर नुसरत कथित तौर पर दुकान पर गई और कई गोलियां चलाई।

उन्होंने बताया है कि आरोप है कि नुसरत ने दुकानदार के साथ गाली-गलौज की और धमकी दी।

पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी महिला को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बुर्का पहनी महिला दुकान के शटर के पास चार बार गोली चलाती नजर आ रही है। वीडियो में वह गाली-गलौज भी करती दिख रही है।

वीडियो में महिला ने दावा किया है कि वह नसीर की बहन है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\