देश की खबरें | पूर्वी दिल्ली में मादक पदार्थ की बिक्री के आरोप में महिला गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में कथित तौर पर मादक पदार्थ बेचने के आरोप में 53 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 26 नवंबर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में कथित तौर पर मादक पदार्थ बेचने के आरोप में 53 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस को सोमवार को सीमापुरी में ‘ब्यूप्रेनॉरफिन इंजेक्शन’ सहित दो मादक पदार्थ की अवैध तस्करी के बारे में सूचना मिली थी।

‘ब्यूप्रेनॉरफिन’ को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मादक पदार्थ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक टीम ने श्मशान घाट के सामने, अर्धक मार्ग, सीमापुरी के पास आरोपी को पकड़ने के लिए जल बिछाया।

अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब ढाई बजे एक महिला सीमापुरी के पुराने बस अड्डे की तरफ आती दिखी और टीम ने महिला की पहचान मादक पदार्थ के इंजेक्शन के तस्कर के रूप में करते हुए उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान कलंदर कॉलोनी निवासी रिहाना के कब्जे से 50 मिलीलीटर ‘ब्यूप्रेनॉरफिन’ इंजेक्शन और ‘फेनिरामाइन मैलेट एविल’ के 25 इंजेक्शन बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने खुलासा किया कि उसने गाजियाबाद के लोनी स्थित एक मेडिकल स्टोर से अवैध पदार्थ खरीदा था और खरीदारों को इंजेक्शन बेचती थी।

पुलिस ने बताया कि महिला के खिलाफ सीमापुरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\