देश की खबरें | निवेश के जरिये आकर्षक लाभ का लालच देकर 200 लोगों से धोखाधड़ी में महिला गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने 200 लोगों को दो करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगाने के आरोप में गुजरात से महिला को गिरफ्तार किया। महिला ने ऊंचे लाभ का लालच देकर लोगों से विभिन्न निवेश योजनाओं में पैसा लगवाकर ठगी को अंजाम दिया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर दिल्ली पुलिस ने 200 लोगों को दो करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगाने के आरोप में गुजरात से महिला को गिरफ्तार किया। महिला ने ऊंचे लाभ का लालच देकर लोगों से विभिन्न निवेश योजनाओं में पैसा लगवाकर ठगी को अंजाम दिया।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: हाथरस मामले में योगी सरकार के बचाव में उतरे केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण.

पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय यह महिला और उसका दोस्त प्रवीण कुमार सिंह पूर्वी दिल्ली के मंडावली में जय मां लक्ष्मी कॉपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी का संचालन करते थे। इनका एक कपड़े का स्टोर भी है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों उनकी दुकाने पर आने वालों को ऊंची ब्याज दर से आय, ऋण, फ्लैट बुकिंग और लकी ड्रा का लालच देकर विभिन्न योजनाओं में निवेश कराते थे।

यह भी पढ़े | Hathras Case: सीएम योगी आदित्यनाथ की चेतावनी- यूपी में महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का जो विचार भी रखेगा, उसका समूल नाश सुनिश्चित.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (आर्थिक अपराध शाखा) ओ पी शर्मा ने कहा, ‘‘ जांच के दौरान सामने आया कि जय मां लक्ष्मी कॉपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी नाम से कोई भी सोसायटी आरबीआई में एनबीएफसी के रूप में पंजीकृत नहीं है और न ही प्रवीण कुमार सिंह और उसकी महिला मित्र ने आरबीआई में कोई पंजीकरण कराया है। ’’

पुलिस ने बताया कि दोनों सीधे लोगों से किसी भी योजना के लिए पैसे लेने के लिए अधिकृत नहीं थे। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी फरार हो गए थे।

पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि महिला सूरत में है जिसके बाद एक पुलिस दल को बृहस्पतिवार को गुजरात भेजा गया जिसने उसे गिरफ्तार किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\