देश की खबरें | अपने पिता के आग्रह पर चुनाव मैदान से हट गया : कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता

अहमदाबाद, 20 मार्च कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने दावा किया है कि उन्होंने अपने पिता के जोर देने पर अहमदाबाद (पूर्व) लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया है।

ज्ञात है कि रोहन के पिता राजकुमार गुप्ता ने 2004 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन अहमदाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह असफल रहे थे। इस सीट को बाद में अहमदाबाद-पूर्व और अहमदाबाद-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित कर दिया गया था।

रोहन के मुताबिक, उनके पिता नहीं चाहते कि उन्हें (रोहन को) वही अनुभव हो जो उन्होंने 20 साल पहले चुनावी प्रतियोगिता के दौरान झेला था।

रोहन ने मंगलवार रात संवाददाताओं से कहा था कि उनके पिता उनके चुनाव लड़ने के फैसले से खुश नहीं हैं और उन पर दबाव डालने के लिए उन्होंने कुछ दिन पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और पार्टी के साथ अपने दशकों पुराने रिश्ते भी तोड़ दिए।

रोहन ने दावा करते हुए कहा, ‘‘मेरे पिता बेहोश हो गए और उन्हें आईसीयू में ले जाना पड़ा, लेकिन उन्होंने इंजेक्शन लेने से इनकार कर दिया और मुझसे लिखित में आश्वासन देने को कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ने की उनकी इच्छा का पालन करूंगा।’’

वर्ष 2004 के लोकसभा चुनावों में राजकुमार गुप्ता को भाजपा के हरिन पाठक ने 77,000 वोट के अंतर से हराया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)